'पीकू' और 'तलवार' में बेहतरीन अभिनय के बाद एक्टर इरफान खान को फिल्म 'मदारी' में एक बार फिर अपनी एक्टिंग के बलबूते पर दर्शकों को हैरान करते देखा जाएगा. पिता और बेटे के रिश्ते को दर्शाती इरफान स्टारर फिल्म 15 जुलाई को रिलीज होगी.
फिल्म के निर्माताओं का मानना है कि फिल्म की कहानी अपने आप में ही काफी दमदार है. इससे पहले यह फिल्म 10 जून को रिलीज होनी थी, लेकिन इसकी तारीख बढ़ाकर 15 जुलाई कर दी गई है.
इरफान स्टारर फिल्म के निर्देशक निशिकांत कामत ने कहा, 'इसका निर्देशक होने के नाते फिल्म की थीम के साथ न्याय करना मेरा कर्तव्य है. निर्माताओं द्वारा इसकी रिलीज डेट को आगे बढ़ाए जाने के फैसले से मैं पूरी तरह संतुष्ट हूं.'
फिल्म की रिलीज को आगे बढ़ाए जाने के बारे में इरफान ने कहा, 'मैं निर्माताओं के साथ पहले ही करार कर चुका हूं. जैसा वह चाहें फिल्म की तारीख के साथ उलटफेर कर सकते हैं.' 'मदारी' का ट्रेलर 10 दिन पहले ही रिलीज हुआ था, जिसे अब तक यूट्यूब और फेसबुक पर 62.5 लाख बार देखा जा चुका है.