scorecardresearch
 

इरफान खान को हुई अजीब बीमारी, ट्वीट कर कहा- मेरी जिंदगी हिल गई है

एक्टर इरफान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वो एक असामान्य बीमारी की चपेट में आ गए हैं. वो पिछले 15 दिनों से सबकी नजरों से दूर हैं और इस बीमारी के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

एक्टर इरफान खान के फैंस के लिए एक बुरी खबर सामने आई है. वो एक असामान्य बीमारी की चपेट में आ गए हैं. वो पिछले 15 दिनों से सबकी नजरों से दूर हैं और इस बीमारी के बारे में जानने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने ट्विटर पर इस बात की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि वो उनकी बीमारी के बारे में अंदाजा ना लगाएं.

इरफान-दीपिका हुए बीमार, टली विशाल भारद्वाज के फिल्म की शूटिंग

उन्होंने लिखा- कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं जैसे लगता है कि जिंदगी ने आपको हिला दिया है. पिछले 15 दिन, मेरी जिंदगी एक सस्पेंस स्टोरी रही है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज में मुझे दुर्लभ बीमारी का पता चल जाएगा. मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम बेस्ट तरीका ढूंढ़ रहे हैं. इस बीच आप कुछ अंदाजा मत लगाइएगा क्योंकि मैं हफ्ते-10 दिन में खुद अपनी कहानी शेयर करूंगा. तब तक मेरे लिए बेहतरी की कामना करिए.

Advertisement

आपको बता दें कि 21 फरवरी को विशाल भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा था कि इरफान को जॉन्डिस हो गया है और इस वजह से उनकी शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है.

दरअसल, इरफान और दीपिका पादुकोण, विशाल भारद्वाज की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं. वहीं उनकी फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement