scorecardresearch
 

10 दिन के लिए भारत आएंगे इरफान खान, परिवार संग मनाएंगे दिवाली!

इरफान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज. एक्टर भारत में परिवार के साथ मना सकते हैं दिवाली.

Advertisement
X
इरफान खान (इंस्टाग्राम)
इरफान खान (इंस्टाग्राम)

Advertisement

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान लंदन में "न्यरोएंडोक्राइन कैंसर" नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं. उनके दिवाली से पहले भारत आने की खबर है. वे मुंबई में परिवार संग दिवाली मना सकते हैं.

पहले चर्चा थी कि इरफान दिवाली के बाद देश लौटेंगे. मिड डे ने अपनी रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से लिखा है कि ''इरफान अपने नासिक स्थित फार्म हाउस में परिवार संग दिवाली मनाएंगे. ये एक्टर का 10 दिन का ट्रिप होगा. जिसके बाद वे लंदन मेडिकल ट्रीटमेंट के लिए लौट जाएंगे.''

सूत्रों के मुताबिक, ''एक्टर को लंदन वापस लौटना पड़ेगा क्योंकि अभी तक डॉक्टर्स ने उन्हें क्लीनचिट नहीं दी है. डॉक्टरों को उम्मीद है कि अगले साल मार्च तक वे मूवी सेट पर लौट सकेंगे. लेकिन इसके लिए इरफान को डॉक्टर की गाइडलाइन्स फॉलो करनी होगी.''

कुछ दिनों पहले इरफान के भारत आकर हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग शुरू करने की खबर सामने आई थी. लेकिन उनके प्रवक्ता की तरफ से बयान जारी कर ऐसी खबरों को अफवाह बताया गया था. खबरों की मानें तो मार्च में विदेश से लौटने के बाद एक्टर हिंदी मीडियम-2 की शूटिंग करेंगे. इरफान की दीपिका पादुकोण के अपोजिट सपना दीदी और उधम सिंह की बायोपिक पाइपलाइन में है.

Advertisement

ट्वीट कर इरफान ने बताई थी बीमारी

इरफान ने कुछ महीनों पहले ट्वीट कर बीमारी का खुलासा किया था. लिखा था कि, ''जिंदगी में अचानक कुछ ऐसा हो जाता है जो आपको आगे लेकर जाती है. मेरी जिंदगी के पिछले कुछ दिन ऐसे ही रहे हैं. मुझे न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी हुई है. लेकिन मेरे आसपास मौजूद लोगों के प्यार और ताकत ने मुझमें उम्मीद जगाई है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों को तलाश करते-करते मेरा सामना एक दुर्लभ बीमारी से हो जाएगा.''

Advertisement
Advertisement