बॉलीवुड एक्टर इरफान खान के फैंस के लिए गुडन्यूज है. खबर है कि लंदन में रेयर बीमारी का इलाज कराने के बाद इरफान खान मुंबई वापस आ गए हैं. उनका फिलहाल मुंबई के कोकिलाबेन धीरुभाई अंबानी अस्पताल में इलाज चल रहा है. सूत्रों के मुताबिक, बेहतर महसूस करने पर वे जयपुर के पास टोंक टाउन जाएंगे. वे अब काम पर भी वापस लौटने वाले हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इरफान खान 22 फरवरी से हिंदी मीडियम के सीक्वल की शूटिंग शुरू करेंगे. कॉस्ट्यूम डिजाइनर्स ने एक्टर के आउटफिट पर काम करना शुरू कर दिया है. अभी फिल्म की हीरोइन पर फैसला होना बाकी है. पहले कहा गया था कि मेकर्स ने लंदन जाकर इरफान खान से मुलाकात की थी. वहां एक्टर को मूवी की स्क्रिप्ट के बारे में बताया गया था. इरफान ने ये फिल्म करने के लिए हामी भर दी थी.
पिछले दिनों खबर आई थी कि हिंदी मीडियम 2 में इरफान खान के अपोजिट करीना कपूर को कास्ट किया जा सकता है. खबरों के मुताबिक, मेकर्स ने एक्ट्रेस को मूवी के अप्रोच किया है. लेकिन अभी तक करीना की तरफ से कोई जवाब नहीं मिला है.
View this post on Instagram
बता दें, मूवी का पहला भाग 2017 में रिलीज हुआ था. इसे साकेत चौधरी ने डायरेक्टर किया था. मूवी में इरफान खान के अपोजिट पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर नजर आई थीं. मूवी को क्रिटिक्स और दर्शकों को सराहा था. फिल्म में दीपक डोबरियाल भी अहम भूमिका में थे. मूवी में इरफान खान और सबा कमर के बीच केमिस्ट्री काफी पसंद की गई. लेकिन पाकिस्तानी कलाकारों पर भारत में बैन लगने की वजह से एक्ट्रेस मूवी के सीक्वल में काम नहीं कर पाएंगी.
View this post on Instagram
Haasil se Hindi Medium tak , villain se popular Hero tak. Thank you #StarScreenAwards2017 !!
View this post on Instagram
Are you coming ? #lifeiswaiting @qqsthefilm pic by @omkar.kocharekar
मालूम हो कि एक्टर ने पिछले साल खुद को न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी होने का खुलासा किया था. इसके इलाज के लिए वे कई महीनों से लंदन में रह रहे थे. एक्टर की बीमारी के बारे में जानकर फैंस को झटका लगा था. बीच बीच में एक्टर सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी से जुड़ी सूचना फैंस के साथ साझा भी करते थे. इरफान ने हिम्मत के साथ इस रेयर बीमारी से जंग लड़ी. बॉलीवुड सेलेब्स ने भी एक्टर के जल्द ठीक होने की दुआ की थीं.