scorecardresearch
 

जल्द बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे इरफान खान, साइन की नई फिल्म

इरफान खान की स्क्रीन पर वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी ये है कि इरफान ने नया प्रोजेक्ट साइन किया है.

Advertisement
X
इरफान खान
इरफान खान

Advertisement

एक्टर इरफान खान इन दिनों लंदन में न्यूरो इंडोक्राइन ट्यूमर नामक बीमारी का इलाज करा रहे हैं. धीरे-धीरे एक्टर की सेहत में सुधार आ रहा है. कुछ द‍िनों पहले इरफान खान ने अपनी सेहत का अपडेट ट्व‍िटर पर नई तस्वीर पोस्ट करने के साथ द‍िया था. इस तस्वीर ने फैंस को सुकून देने के साथ ये संदेश भी द‍िया क‍ि इरफान अपनी बीमारी से मुस्कुराते हुए जंग लड़ रहे हैं. फिलहाल इरफान की स्क्रीन पर वापसी का इंतजार कर रहे फैंस के लिए एक खुशखबरी ये है कि इरफान ने नया प्रोजेक्ट साइन किया है.

डेक्कन क्रोन‍िकल की र‍िपोर्ट के मुताब‍िक इरफान खान ने सुजीत सरकार के साथ एक फिल्म साइन की है. ये फिल्म कब शुरू होगी इस पर अभी फैसला नहीं हुआ है. लेकिन इरफान की वापसी जल्द होगी ये तय माना जा रहा है.

Advertisement

व‍िशाल भारद्वाज ने द‍िया इरफान की सेहत का अपडेट

इरफान की सेहत का अपडेट हाल ही में डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने किया है. दोनों एक-दूसरे के संपर्क में हैं. विशाल भारद्वाज ने मीडिया से बातचीत में बताया कि ''इरफान की सेहत में सुधार हो रहा है. मुझे उम्मीद है कि वे जल्द ठीक होकर भारत वापस आएंगे. हम दोनों मैसेज के जरिए आपस में बातचीत करते रहते हैं. इरफान मुझसे बात करते रहते हैं. हम सभी की दुआ उनके साथ है.'' इसके अलावा उन्होंने ये भी कहा कि ''इरफान गाने रिकॉर्ड करते हैं और मुझे व्हाट्स एप पर भेजते हैं. इन दिनों वे lullabies गाकर रिकॉर्ड करते हैं. फिर व्हाट्स एप से भेजते हैं. वे क्रिकेट देखते हैं.''

बता दें, इरफान खान ने विशाल भारद्वाज की कई फिल्मों में काम किया है. इनमें मकबूल, 7 खून माफ, हैदर है. इसके अलावा इरफान, दीपिका के साथ विशाल की एक और फिल्म करने वाले थे. लेकिन तभी उनकी बीमारी का पता चल गया और वे ट्रीटमेंट कराने लंदन चले गए.

पिछले दिनों जब इरफान से पूछा गया कि वो कब मुंबई वापस आ रहे हैं. इस सवाल के जवा‍ब में उन्होंने कहा कि ''मुझे नहीं मालूम मैं कब लौटने वाला हूं. लेकिन इतना तय है कि जो भी चल रहा है मैं उसे जल्द खत्म नहीं करना चाहता हूं. सब पूरी तरह से ठीक होने पर ही वापस लौटना है.''

Advertisement
Advertisement