scorecardresearch
 

दीपिका इतनी खूबसूरत कि सारी उम्र उनके साथ काम कर सकता हूं: इरफान

इरफान खान ने दीपिका पादुकोण के साथ आने वाली अपनी अगली फिल्म पर बात की है.

Advertisement
X
इरफान खान और दीपिका पादुकोण
इरफान खान और दीपिका पादुकोण

Advertisement

इरफान खान फिल्म पीकू में दीपिका पादुकोण के साथ नजर आए थे. दोनों की केमिस्ट्री को काफी सराहा गया था. खबर है कि एक बार फिर इरफान खान और दीपिका की जोड़ी परदे पर दिखेगी. ये दोनों कलाकार विशाल भारद्वाज की फिल्म में साथ नजर आएंगे.

किरदारों में नई जान डालने वाले इरफान खान... 

जब इस बारे में इरफान खान से पूछा गया तो उन्होंने बताया, मैं पूरी जिंदगी उनके साथ फिल्म करते रह सकता हूं. वे वाकई खूबसूरत इंसान हैं. इस फिल्म से हनी त्रेहान अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू कर रहे हैं. मैं इसे अनुभव के रूप में देखता हूं.' बता दें कि इरफान फिल्म करीब करीब सिंगल में दक्ष‍िण की एक्ट्रेस पार्वती के साथ नजर आएंगे. वे पार्वती के बारे में कहते हैं, जब मैं उनसे पहली बार मिला, तब उन्होंने मुझे याद दिलाया कि हम पहले भी मिल चुके हैं. मैं दुबई में साउथ फिल्म अवॉर्ड फंक्शन में आमंत्रित किया गया था. इस दौरान पार्वती अपना अवॉर्ड लेने आई थीं, तब उनसे मुलाकात हुई थी.

Advertisement

इरफान ने बताया अवॉर्ड के समय पार्वती की नोज रिंग मेरे पैरों में गिर गई थी, उन्होंने इस तरह उठाई कि किसी को पता न चले. लेकिन मैंने देख लिया था और उनसे कहा, लगाओ अच्छी लगेगी. ये सुनकर पार्वती शर्मा गईं. वे फिल्म में एक ऐसी लड़की के किरदार में हैं, जो किसी के साथ डेट पर जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती है. मैं उसके कैरेक्टर के आसपास घूमता रहता हूं.

Bigg Boss की वजह से कंटेस्टेंट को हो सकती है जानलेवा बीमारी

इरफान ने बताया कि उनकी फिल्म की कहानी आज के यूथ को टारगेट करती है. फिल्म में प्यार के कन्फ्यूजन, ट्रैवलिंग आदि का मसाला देखने को मिलता है. इरफान कहते हैं, 'मैंने ऐसे कई किरदार अदा किए हैं, जो मुझे पी गए और जिनका मुझ पर हक हो चला है.' बता दें कि फिल्‍में, जिनके लिए इरफान मशहूर हुए, वो हें- पान सिंह तोमर, लाइफ ऑफ पाई, हासिल, मकबूल, पीकू, द नेमसेक और द लंचबॉक्‍स.

फिल्‍म 'करीब करीब सिंगल' की शूटिंग हरियाणा में हुई है. कई उन जगहों पर भी शूटिंग हुई है जहां पर तीर्थस्थल हैं. फिल्म के पोस्टर को देखकर दर्शकों में इसे देखने का क्रेज बढ़ गया है. इरफान खान आजकल बेहतरीन कंटेंट वाली फिल्में कर रहे हैं. उनकी हर फिल्म दर्शकों की कसौटी पर खड़ी उतर रही है. इससे पहले वह हिंदी मीडियम में दिखे थे. इसे क्रिटिक्स और दर्शकों ने खूब सराहा था. फिल्म की कहानी, डायरेक्शन, सबकुछ बेहतरीन था. इसमें पाकिस्तानी एक्ट्रेस सबा कमर थीं.

Advertisement
Advertisement