दो दिन पहले बॉलीवुड के पॉवरपैक एक्टर इरफान खान की एक पोस्ट ने सबको हैरत में डाल दिया है. दरअसल, इरफान ने अपनी पोस्ट में जिक्र किया कि उन्हें एक ऐसी रेयर बीमारी हो गई है जिसके बाद वो हिल गए हैं. हालांकि अभी तक किसी को इरफान की बीमारी के बारे में कुछ भी नहीं पता. दूसरी ओर कई मीडिया रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पर बीमारी को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं.
इरफान की बीमारी को लेकर उनके मैनेजर और दूसरे करीबियों ने कोई प्रतिक्रिया देने से मना कर दिया है. सोशल मीडिया में जिस तरह बीमारी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं, ट्रेड एनालिस्ट और इरफान के करीबी कोमल नहाटा ने उसे खारिज किया है. उन्होंने अफवाह न फैलाने की बात भी कही है. आज तक भी अपने सूत्रों से इरफान के स्वास्थ्य को लेकर सही जानकारी जुटाने की कोशिश में है.
कोकिलाबेन हॉस्पिटल के अधिकारियों ने समाचार एजेंसी पीटीआई से कहा है, इरफान खान इलाज के लिए हमारे अस्पताल में भर्ती नहीं हैं. इरफान की टीम ने भी उन खबरों का खंडन किया है, जिनमें कहा गया कि वे इलाज के लिए कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती हैं.
इरफान-दीपिका हुए बीमार, टली विशाल भारद्वाज के फिल्म की शूटिंग
कोमल नाहटा ने क्या लिखा?
कोमल नहाटा ने अपने ट्विटर पर लिखा, इरफान खान बीमार हैं, लेकिन पिछले एक-दो घंटे से उनके बारे में जो खबरें आ रही हैं, वह महज अफवाह है. उनके अस्पताल में भर्ती होने की खबर बिल्कुल गलत है. भगवान की कृपा से इरफान दिल्ली में हैं और यही सच है.
Although IrrfanKhan is unwell, all malicious news being spread about him and his condition since an hour or two are untrue. Likewise, all other horrendous news relating to his hospitalisation are fake. By God’s grace, Irrfan is in Delhi and that’s the only truth.
— Komal Nahta (@KomalNahta) March 6, 2018
सबसे पहले कैसे बाहर आई बीमारी की खबर
इरफान ने खुद पोस्ट करके अपने फैंस को बीमारी के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने कहा, कभी-कभी आप ऐसे झटके के साथ उठते हैं जैसे लगता है कि जिंदगी ने आपको हिला दिया है. पिछले 15 दिन, मेरी जिंदगी की एक सस्पेंस स्टोरी रही है. मुझे नहीं पता था कि दुर्लभ कहानियों की खोज में मुझे दुर्लभ बीमारी का पता चल जाएगा. मैंने कभी हिम्मत नहीं हारी है और हमेशा अपनी पसंद के लिए लड़ा हूं और आगे भी लड़ता रहूंगा. मेरा परिवार और मेरे दोस्त मेरे साथ हैं और हम बेस्ट तरीका ढूंढ़ रहे हैं. इस बीच आप कुछ अंदाजा मत लगाइएगा क्योंकि मैं हफ्ते-10 दिन में खुद अपनी कहानी शेयर करूंगा. तब तक मेरे लिए बेहतरी की कामना करिए.
इरफान खान को हुई अजीब बीमारी, ट्वीट कर कहा- मेरी जिंदगी हिल गई है
— Irrfan (@irrfank) March 5, 2018
इसके बाद विशाल भारद्वाज ने ट्वीट कर कहा था कि इरफान को जॉन्डिस हो गया है और इस वजह से उनकी शूटिंग आगे बढ़ा दी गई है.
Pushing back film by a few months, @irrfank down with jaundice and @deepikapadukone with resurfaced back issue caused during Padmaavat. While prepping, was transported to Maqbool days. Stunning look tests, can’t wait to start shoot. Sending pyaar & duaaen to my Ustara and Afshan.
— Vishal Bhardwaj (@VishalBhardwaj) February 21, 2018
इरफान खान के बीमारी वाले ट्वीट के बाद से ही बॉलीवुड सितारे और उनके फैंस उनकी सेहत के लिए दुआ मांगने लगे हैं. बता दें कि इरफान, दीपिका पादुकोण के साथ निर्देशक विशाल भारद्वाज की फिल्म की शूटिंग शुरू करने वाले थे, लेकिन बीमारी के चलते फिल्म की शूटिंग कुछ दिनों के लिए टाल दी गई थी. उनकी एक फिल्म 'ब्लैकमेल' 6 अप्रैल को रिलीज होगी.