रणबीर कपूर और कटरीना कैफ की आने वाली फिल्म 'जग्गा जासूस' का ऑडियंस को बड़ी बेसब्री से इंतजार है. लेकिन फिम्ल की शूटिंग से जुड़ी ताजा खबर यह है कि इरफान खान ने गोविंदा को रिप्लेस कर रणबीर कपूर के पिता का रोल करने से इनकार कर दिया है.
6 महीनों से अटकलें लगाई जा रही थीं कि 'जग्गा जासूस' से गोविंदा को अलविदा कहा जा चुका है. गोविंदा ने शुरुआत में रणबीर के सौतेले पिता के रोल के लिए शूट भी किया, लेकिन आखिरकार उन्हें अनिल कपूर से रिप्लेस कर दिया गया.
एक सूत्र के अनुसार फिल्म निर्माता गोविंदा के शूट किए भाग से खुश नहीं थे. फिर सुनने में आया कि निर्माता उस रोल के लिए इरफान खान को साइन कर फिल्म को दोबारा शूट करना चाहते थे. इरफान ने इस ऑफर के बारे में सोचने का मन भी बनाया, लेकिन जब पीकू में दीपिका पादुकोण के साथ उनकी केमिस्ट्री को स्क्रीन पर काफी पसंद किया गया, तो उन्होंने रणबीर के पिता का रोल करने से मना कर दिया. फिर वो एक हॉलीवुड प्रोजेक्ट 'इन्फर्नो' की शूटिंग के लिए यूएस चले गए.
मुंबई में शूट हो रही 'जग्गा जासूस' रणबीर और डायरेक्टर अनुराग बासु का एक जॉइंट प्रोडक्शन वेंचर है. गोविंदा ने पिछली जुलाई में फिल्म के पहले शेड्यूल के लिए केप टाउन में शूटिंग की थी.