ऐश्वर्या राय की चर्चित फिल्म 'जज्बा' में ऐश्वर्या के बाद अब इरफान खान का लुक भी रिलीज हो गया है. इस लुक को फिल्म के दूसरे पोस्टर के जरिए रिलीज किया गया है.
फिल्म में इरफान के फर्स्ट लुक को इस फिल्म के डायरेक्टर संजय गुप्ता ने ट्विटर पर शेयर किया है.
HERE IT IS.
Presenting Irrfan in JAZBAA. pic.twitter.com/qYi993w3Bv
— Sanjay Gupta
(@_SanjayGupta) May 25,
2015
इस फिल्म में इरफान खान सस्पेंडिड पुलिस ऑफिसर के किरदार में नजर आएंगे. इस फिल्म में ऐश्वर्या राय वकील का रोल अदा कर रही हैं. यह फिल्म साल 2007 में रिलीज हुई साउथ कोरियन फिल्म 'सेवेन डेज' की हिन्दी रिमेक है. फिल्म में ऐश्वर्या और इरफान के अलावा शबाना आजमी, अनुपम खेर भी अहम किरदार अदा कर रहे हैं. यह फिल्म 9 अक्टूबर को रिलीज होने जा रही है.