फिल्म 'ठग' रिलीज से पहले ही काफी चर्चा में है. खबर है कि 'धूम 3' के डायरेक्टर विजय कृष्णा आचार्य जल्द ही फिल्म 'ठग' बनाने जा रहे हैं.
ऐसी खबरें थी कि इस फिल्म में लीड रोल के लिए बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन को साइन किया गया है लेकिन अब चर्चा है कि आमिर खान ने रितिक को रिप्लेस कर दिया है. हालांकि अभी इस बात की कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है.
इस फिल्म के लिए आमिर का नाम सामने आना कोई चौंकाने वाली बात नहीं है क्योंकि आमिर 'धूम 3' में भी विजय के साथ काम कर चुके हैं. शूटिंग के दौरान दोनों के बीच काफी अच्छी बॉन्डिंग बनी ही होगी तभी तो अब रितिक नहीं बल्कि आमिर इस फिल्म का हिस्सा हो सकते हैं.
वैसे खबर तो ये भी है कि रितिक ने खुद इस फिल्म में काम करने से मना कर दिया है क्योंकि वह देखना चाहते हैं कि उनकी आने वाली फिल्म 'मोहन जोदाड़ो' को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है. इसके बाद ही वह कोई फैसला लेना चाहते हैं.