scorecardresearch
 

आमना शरीफ की वजह से करण सिंह ग्रोवर ने छोड़ा शो कसौटी जिंदगी की?

कसौटी जिंदगी की से मिस्टर बजाज यानी करण सिंग ग्रोवर की एग्जिट चर्चा में बनी हैं. करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी एग्जिट के बारे में बताया. अब खबरें हैं कि करण सिंह ग्रोवर की एग्जिट के पीछे कोमोलिका की एंट्री है.

Advertisement
X
आमना शरीफ
आमना शरीफ

Advertisement

कसौटी जिंदगी की से मिस्टर बजाज यानी करण सिंग ग्रोवर की एग्जिट चर्चा में बनी हैं. करण सिंह ग्रोवर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपनी एग्जिट के बारें में बताया. अब खबरें हैं कि करण सिंह ग्रोवर की एग्जिट के पीछे कोमोलिका की एंट्री है.

तो इस वजह से करण ने छोड़ा कसौटी जिंदगी की

एंटरटेंमेंट पोर्टल ने सोर्स के हवाले से लिखा- शो में अब कोमोलिका यानी आमना शरीफ नजर आने वाली हैं. शो का ट्रैक कोमोलिका के इर्द गिर्द घूमेगा. वहीं थोड़े समय के लिए मिस्टर बजाज और उनकी फैमिली को गायब कर दिया जाएगा. इसी वजह से करण सिंह ग्रोवर ने शो छोड़ दिया. हालांकि, मेकर्स नए मिस्टर बजाज के लिए काफी जल्दी में हैं. वहीं करण सिंह ग्रोवर ऑल्ट बालाजी की वेब सीरीज बॉस के दूसरे सीजन की तैयारी शुरू करने वाले हैं.

Advertisement

बॉस के सीजन में बिजी होने वाले हैं करण सिंह ग्रोवर

सोर्स ने आगे कहा अगर मिस्टर बजाज का ट्रैक आगे आएगा और जरूरत हुई तो करण सिंह ग्रोवर शो में वापसी कर सकते हैं. अभी वो बॉस के दूसरे सीजन में बिजी होने वाले हैं. वहीं शो में कोमोलिका का वैंप अवतार देखने को मिलेगा.  बता दें कि शो में जब हिना खान की एग्जिट हुई थी तब मिस्टर बजाज की ग्रैंड एंट्री हुई थी. शो में करण सिंह ग्रोवर को काफी पसंद किया गया.

गौरतलब है करण सिंह ग्रोवर ने कसौटी जिंदगी की पूरी स्टारकास्ट संग एक फोटो शेयर की थी. फोटो शेयर कर उन्होंने कैप्शन लिखा- अच्छे समय के लिए सभी को धन्यवाद. ये बहुत ही अमेजिंग फेयरवेल थी. आप सभी के साथ काम करना बहुत ही अच्छा था. थैंक्यू एकता कपूर.

Advertisement
Advertisement