scorecardresearch
 

2 हफ्तों की शूटिंग के लिए 27 करोड़ फीस ले रहे अक्षय कुमार? ऐसी है चर्चा

आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में अक्षय कुमार का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि वे इस फिल्म के लिए दोगुना चार्ज कर रहे हैं. बता दें कि इस फिल्म में धनुष और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं और अक्षय का फिल्म में स्पेशल रोल होगा.

Advertisement
X
अक्षय कुमार
अक्षय कुमार

Advertisement

अक्षय कुमार इंडस्ट्री के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले सुपरस्टार्स में से एक हैं. अक्षय फिल्म के प्रॉफिट शेयर में कोई हिस्सा नहीं लेते हैं लेकिन वे जिन फिल्मों में लीड रोल्स निभाते हैं, उनमें उनकी फीस अक्सर काफी महंगी होती है. हालांकि आनंद एल राय की फिल्म अतरंगी रे में अक्षय का रोल ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन माना जा रहा है कि वे इस फिल्म के लिए दोगुना चार्ज कर रहे हैं और ये फीस 27 करोड़ रुपये है. बता दें कि इस फिल्म में धनुष और सारा अली खान मुख्य भूमिका में हैं और अक्षय का फिल्म में स्पेशल रोल होगा.

सोर्स के मुताबिक, आनंद एल राय को इस फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस के लिए एक बड़े सुपरस्टार की जरूरत थी जो फिल्म के नैरेटिव के हिसाब से बेहद प्रभावशाली और जरूरी है. उन्होंने इस फिल्म को पहले ऋतिक रोशन को ऑफर किया था लेकिन वे इस प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बन पाए. वही अक्षय आनंद की एक फिल्ममेकर के तौर पर काफी इज्जत करते हैं और उन्होंने इस रोल को करने का फैसला किया था.

Advertisement

View this post on Instagram

Even in this day and age, you’re the only one whose one hand on my head can comfort me in troubled times because I know there’s nothing I can’t do with your blessings maa. Happy #MothersDay ♥️

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

रिपोर्ट्स के अनुसार, ये फिल्म शेड्यूल के हिसाब से ज्यादा हेवी नहीं है और अक्षय की फिल्म की शूटिंग के लिए दो हफ्तों के लिए जरूरत पड़ेगी. वे अगले महीने फिल्म बेल बॉटम के लिए लंदन जा रहे हैं, वहां फिल्म की शूटिंग निपटाएंगे, इसके बाद राय की फिल्म और पृथ्वीराज की फिल्म की शूटिंग एक साथ करेंगे.

View this post on Instagram

This one is really special Presenting #AtrangiRe by @aanandlrai. An @arrahman musical. Releasing on Valentine's 2021 Written by: #HimanshuSharma @saraalikhan95 , @dhanushkraja, @tseries.official, @cypplofficial, #CapeOfGoodFilms

A post shared by Akshay Kumar (@akshaykumar) on

अक्षय एक दिन की शूटिंग के लिए लगभग एक करोड़ रूपए चार्ज करते हैं लेकिन इस फिल्म के लिए उन्हें लगभग डबल पैसा मिल रहा है. पिंकविला की रिपोर्ट के मुताबिक, अक्षय कुमार का 9 नंबर के साथ काफी लगाव है और वे इसे अपना लकी नंबर मानते हैं. वे हमेशा फीस 9 के अनुपात में लेने की कोशिश करते हैं. वे यूं तो प्रतिदिन शूटिंग के हिसाब से 1 करोड़ रूपए लेते हैं लेकिन फिल्म अतरंगी रे के लिए उन्हें दुगुनी फीस मिल रही है और 14 दिनों की शूटिंग के लिए वे 27 करोड़ रूपए की फीस ले रहे हैं. हालांकि डायरेक्टर आनंद एल राय की टीम ने इस खबर को बेबुनियाद बताया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement