scorecardresearch
 

क्या रिचा चड्ढा को डेट कर रहे हैं अनुराग कश्यप?

पहले काल्की कोचलिन, फिर हुमा कुरैशी और अब रिचा चड्ढा. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का दिल इनदिनों, 'तमंचे' फेम ऋचा चड्ढा पर आ गया है.

Advertisement
X
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में रिचा और अनुराग ने साथ काम किया था
फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में रिचा और अनुराग ने साथ काम किया था

पहले काल्की कोचलिन फिर हुमा कुरैशी और अब रिचा चड्ढा. फिल्ममेकर अनुराग कश्यप का दिल इन दिनों, 'तमंचे' फेम रिचा चड्ढा पर आ गया है. वह रिचा से इतने इंप्रेस हो गए हैं कि दूसरे डायरेक्टरों के पास उनकी पैरवी लगाते फिर रहे हैं.
देखिए तस्वीरें: जब साथ दिखीं अनुराग कश्यप की पूर्व पत्नी और रिचा चड्ढा

Advertisement

अनुराग के असिस्टेंट रहे नीरज घायवान बॉलीवुड में अपनी पहली फिल्म निर्देशित करने जा रहे हैं. खबर है कि अनुराग ने नीरज को हिरोइन के रोल के लिए रिचा का नाम सुझाया है.
पढ़ें: 'सिंगल' हुमा कुरैशी 2018 में करेंगी शादी!

नीरज, अनुराग और रिचा ने फिल्म 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' में साथ काम किया है.

Advertisement
Advertisement