scorecardresearch
 

क्‍या एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा हैं सुजॉय घोष की 'रानी दुर्गा सिंह'?

डायरेक्‍टर सुजॉय घोष इन दिनों अपनी अगली फिल्‍म 'रानी दुर्गा सिंह' को लेकर काफी चर्चा में ह‍ैं . चर्चा है कि इस रोल को एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा प्‍ले कर सकती हैं.

Advertisement
X
Anushka Sharma
Anushka Sharma

डायरेक्‍टर सुजॉय घोष इन दिनों अपनी अगली फिल्‍म 'रानी दुर्गा सिंह' को लेकर काफी चर्चा में ह‍ैं.

Advertisement

इस फिल्‍म में रानी दुर्गा सिंह के किरादार को बॉलीवुड की कौन सी एक्‍ट्रेस प्‍ले करेंगी इस बारे में भी काफी चर्चाएं हैं. पहले यह अटकलें लगाई जा रहीं थी कि इस रोल को विद्या बालन प्‍ले करेंगी. लेकिन फिर कुछ दिनों बाद खबर आई कि क्‍वीन फेम कंगना रानी दुर्गा सिंह का कि‍रदार प्‍ले करेंगी. लेकिन हाल ही में अब यह चर्चा है कि एक्‍ट्रेस अनुष्‍का शर्मा इस रोल को प्‍ले कर सकती हैं.

सूत्रों के मुत‍ाबिक इन दिनों सुजॉय घोष और अनुष्का शर्मा के काफी मुलाकात हो रही है, और अटकलें लगाई जा रही हैं कि जिस रानी दुर्गा सिंह की तलाश सुजॉय को है वो अनुष्का ही हैं. फिलहाल अनुष्‍का जल्‍द आमिर खान स्‍टारर फिल्‍म पीके में नजर आने वाली हैं. यह फिल्‍म इस साल दिसंबर में रिलीज होने जा रही है.

Advertisement
Advertisement