'बजरंगी भाईजान' स्टार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की डेंगू की चपेट में आने की खबरें सामने आई हैं.
खबरों के मुताबिक नवाजुद्दीन को तेज बुखार के चलते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूत्रों के मुताबिक नवाजुद्दीन को कुछ दिन पहले ही बेचैनी महसूस हुई. इसके बाद उन्हें तेज बुखार हुआ जिसके चलते उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती करवाया गया. अस्पताल में भर्ती होने के बाद नवाजुद्दीन के कई टेस्ट करवाए गए जिनमें उन्हें डेंगू होने के लक्षण पाए गए.
नवाजुद्दीन के परिजनों ने एक्टर को डेंगू होने की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, सौभाग्यवश नवाजुद्दीन को सही समय पर अस्पताल में भर्ती करवा दिया गया जिससे अभी उनकी स्थति कंट्रोल में है. फिलहाल उनका इलाज जारी है हम उनके जल्द ठीक होने की कामना करते हैं.
नवाजुद्दीन की आखिरी रिलीज फिल्म 'मांझी- द माउंटेन मैन' थी.