बी-ग्रेड फिल्म 'बूम' से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कटरीना कैफ ने एक लंबा सफर तय किया है. आज हालात ऐसे हैं कि वो बॉलीवुड की टॉप क्लास हीरोइन में से एक हैं. एक समय था जब फिल्मों में बिकिनी पहनने से उन्हें एतराज था. उन्हें कभी सेक्स सिम्बल के तौर पर नहीं जाना गया. फिल्मों में माइक्रो-मिनीज और डीप नेक ड्रेसेस पहनने के बावजूद उन्हें उनकी बेदाग खूबसूरती के लिए जाना गया. पर अब कटरीना की स्वीट और क्यूट इमेज बदलने वाली है.
'एक था टाइगर' से 'धूम 3' तक कटरीना ने अपना काफी बोल्ड अवतार दिखाया है. इस बार बैंग बैंग में वो एक जबरदस्त हॉट और बोल्ड रूप में दिखेंगी. रितिक रोशन के साथ 'जिंदगी न मिलेगी दोबारा' में पहले काम करने के बाद वो इतना ओपन हैं कि अब उन्हें किस या स्मूच करने और एक्सपोज करने में भी एतराज नहीं है.
बैंग बैंग में हरलीन साहनी का एक सिंपल रिसेप्शनिस्ट का किरदार निभाने वाली कटरीना के लिए हॉट या बोल्ड होना इस फिल्म की कोई डिमांड नहीं थी. लेकिन एक फ्रेश और सेक्सी अवतार के लिए उन्होंने इस फिल्म में काफी काम किया है. 'बैंग बैंग' एक थ्रिलर फिल्म है जा कि टॉम क्रूज की नाइट एंड डे का ऑफिशियल रीमेक है. यह फिल्म 2 अक्टूबर 2014 को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज होगी.