सबसे बड़े टीवी रियलिटी शो बिग बॉस के फैन्स को 16 सिंतबर को ऑन एयर होने जा रहे शो के 10वें सीजन का बेसब्री से इंतजार है. शो के प्रोमो और टीजर ने पहले ही दर्शकों के दिल में बेचैनी बढ़ा दी है. अब जैसे-जैसे शो के ऑन एयर होने का वक्त नजदीक आ रहा है वैसे ही कंटेस्टेंट को लेकर मजेदार अपडेट्स भी आना शुरू हो गए हैं.
बिग बॉस को लेकर लेटेस्ट गॉसिप हाइएस्ट पेड जोड़ी को लेकर है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बॉस 12 की हाइएस्ट पेड जोड़ी का खुलासा हो चुका है. शो में सबसे ज्यादा फीस ब्रिटिश एडल्ट स्टार डैनी डी और शो में उनकी पार्टनर माहिका शर्मा को अदा की गई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक दोनों को हर हफ्ते 95 लाख रुपये फीस के तौर पर अदा किए जाने की डील हुई है.
बता दें डैनी डी दुनियाभर में सबसे महंगे एडल्ट स्टार माने जाते हैं. एडल्ट इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले वह एक कारपेंटर के तौर पर काम किया करते थे. खबरों की मानें तो डैनी डी पूर्व मिस टीन माहिका शर्मा के साथ एक कपल के तौर पर बिग बॉस के नए सीजन में एंट्री करने वाले हैं.
इसके अलावा ये जोड़ी अपकमिंग फिल्म Modern Culture में नजर आएगी. बिग बॉस में एंट्री को लेकर डैनी डी और माहिका ने पिछले दिनों बयान भी दिया था. एडल्ट स्टार ने कहा, 'मैं बिग बॉस शो के लिए हां कर सकता हूं. सिर्फ एक ही शर्त पर अगर माहिका मुझे आशवस्त करें कि वो घर के अंदर मेरा पूरा ख्याल रखेंगी. वो शो के दौरान मुझे एंटरटेन करेंगी. तभी मैं इस शो के बारे में सोच सकता हूं.'
माहिका ने बिग बॉस को लेकर कहा था-''मैं बिग बॉस 12 के बारे में अभी कोई भी बात नहीं करता चाहती. बस ये कहना चाहती हूं कि ये शो आपको एक मौका देता है. मेरे लिए बिग बॉस का घर एक स्कूल की तरह है. सलमान के इस इंस्टीट्यूट में डिग्री लेना इतना आसान नहीं. इसके लिए इंसान का स्ट्रॉन्ग होना बहुत जरूरी है.'