बॉलीवुड में स्टार्स के अफेयर की खबरें आम बात हैं. कुछ सेलेब्स तो ऐसे भी हैं जो फिल्मों से ज्यादा अपने अफेयर्स को लेकर चर्चा में रहते हैं लेकिन इन सितारों में कुछ ऐसे भी हैं जिनकी लव लाइफ कभी खुलकर सामने नहीं आई.
इन्हीं में से एक हैं सोनाक्षी सिन्हा जो फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म 'अकीरा' की शूटिंग में व्यस्त हैं. वैसे तो वह कभी अपने रिलेशनशिप पर बात करते नजर नहीं आतीं लेकिन इनदिनों बॉलीवुड के गलियारों से खबरें आ रही हैं कि सोनाक्षी ने सगाई कर ली है.
इतना ही नहीं, जल्द ही वह अपने कथित ब्वॉयफ्रेंड बंटी सचदेव के साथ शादी के बंधन में भी बंधने वाली हैं. मुंबई मिरर की रिपोर्ट की मानें तो सोनाक्षी को बंटी ने शादी के लिए प्रपोज किया था जिसके लिए उन्होंने हामी भी भर दी है. यही वजह है कि सोनाक्षी कोई नई फिल्म साइन नहीं कर रही हैं.
हालांकि बाद में सोनाक्षी ने इस खबर को अफवाह बताते हुए इस बात से किनारा कर लिया. इतना ही नहीं, उन्होंने ट्विटर पर शादी की खबर को नकारते हुए लिखा, 'मेरे फ्यूचर प्लान्स के बारे में परिवार, दोस्तों और मुझे जानकारी देने के लिए धन्यवाद. लेकिन यह सच नहीं है.'
Thanks mirror for informing my family, frds AND me abt my future plans, but no. ur STILL smoking that same stuff?!? PLS stop immediately 🙏🏼🙄
— AKIRA/Sonakshi Sinha (@sonakshisinha) August 11, 2016
अब सोनाक्षी के क्या प्लान्स हैं ये तो वो ही जानें लेकिन अगर ऐसी कोई बात है तो उनके फैंस के लिए ये एक बड़ी खुशखबरी होगी. फिलहाल उम्मीद करते है कि दो सितंबर को रिलीज होने वाली उनकी फिल्म 'अकीरा' को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पॉन्स मिले.