scorecardresearch
 

अब हॉलीवुड पर राज करने को तैयार 'मस्तानी'...

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की पहली हॉलीवुड फिल्म रिलीज होने से पहले ही उनकी गिनती हॉलीवुड के उभरते सितारों में होने लगी है.

Advertisement
X
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण

Advertisement

दीपिका पादुकोण की हॉलीवुड की फिल्म 'xxx: The Return of Xander Cage' अभी रिलीज भी नहीं हुई है कि उससे पहले ही उन्हें हॉलीवुड के उभरते हुए सितारों में गिना जाने लगा है.

'वेनिटी फेयर' के अगस्त इशू में दीपिका को राइजिंग स्टार्स के सेक्शन में जगह मिली है. हॉलीवुड में फिल्म रिलीज होने से पहले ही दीपिका की चर्चा वहां होने लगी है. 'वेनिटी फेयर' के 'हॉलीवुड्स नेक्स्ट जेनरेशन' सेक्शन में दीपिका को इंडियन सुुुपरस्टार कहा गया है.

दीपिका से साथ इस इशू में एल्विस प्रेस्ली की नातिन रेली किओ, 'लव रोसी' की एक्टर लिली कॉलिंस और अमेरिकन हॉरर स्टोरी के स्टार फिन विटरॉक भी हैं. इसमें स्टार्स से उनके बारे में कुछ सवाल पूछे गए हैं जिसमें दीपिका ने अपनी रोल मॉडल अपनी मां को माना है और कहा है उनके हिसाब से कंफर्ट ही स्टाइल है.

Advertisement

दीपिका यह भी कहती हैं कि वह गाउन की अपेक्षा साड़ी पहनना पसंद करेंगी. दीपिका इसमें रेड सूट में नजर बेहद सेक्सी नजर आ रही हैं. यह फोटो टॉम मनरो ने क्लिक की है.

कुछ समय के लिए दीपिका हॉलीवुड के प्रोजेक्ट्स में बिजी हो गई थीं और बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया था. लेकिन अब खबरें आ रही है कि दीपिका ने संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावती' 12 करोड़ में साइन किया है.

Advertisement
Advertisement