scorecardresearch
 

क्या एकता कपूर के नागिन 5 का हिस्सा होंगी देवोलीना भट्टाचार्जी?

नागिन 5 की बात करें तो शो में हिना खान, सुरभि चंदाना, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. शो का प्रोमो भी शेयर किया जा चुका है. सीरियल में हिना खान और मोहित की लव स्टोरी दिखाई जाएगी.

Advertisement
X
देवोलीना भट्टाचार्जी
देवोलीना भट्टाचार्जी

Advertisement

देवोलीना भट्टाचार्जी जिन्हें आखिरी बार बिग बॉस 13 में देखा गया था, अब उनके एकता कपूर के शो नागिन 5 में नजर आने की खबरें चर्चा में बनी हुई हैं. रिपोर्ट्स हैं कि वो शो में कैमियो रोल निभाएंगी.

एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हैं देवोलीना

टेलीचक्कर को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा- ''मुझे अप्रोच किया गया है लेकिन मैंने अभी तक ये तय नहीं किया है कि मैं ये कर रही हूं या नहीं. मैं इस शो का हिस्सा बनना पसंद करूंगी. ये एक खूबसूरत शो है और इसे बहुत से लोगों ने पसंद किया है. इसके अलावा, मैं एकता कपूर के साथ काम करना चाहती हूं. "

वहीं सोशल मीडिया से दूरी पर देवोलीना ने कहा- ''मैं अपना समय किताबें पढ़ने, टीवी सीरीज़ देखने और कुछ रचनात्मक काम करने में बिता रही हूं. मैं सोशल मीडिया से ब्रेक पर हूं. मुझे पता है कि लोग मुझे याद कर रहे होंगे. जो लोग मुझसे प्यार करते हैं वे प्यार जताने के लिए याद कर रहे होंगे और जो लोग मुझे ट्रोल करते हैं वो "तू तू मैं मैं" को मिस कर रहे होंगे. मैं उन दोनों को याद करती हूं. लेकिन कुछ समय के लिए मुझे अपने जीवन में कुछ सकारात्मक वाइब्स की जरूरत है.”

Advertisement

रिया की याचिका के जवाब में सुशांत के पिता का सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा

क्या लॉकडाउन खुलने पर थिएटर्स का रुख करेंगे दर्शक? जानिए क्या कहता है सर्वे

नागिन 5 की बात करें तो शो में हिना खान, सुरभि चंदाना, मोहित मल्होत्रा और धीरज धूपर लीड रोल में हैं. शो का प्रोमो भी शेयर किया जा चुका है. सीरियल में हिना खान और मोहत की लव स्टोरी दिखाई जाएगी. वहीं धीरज धूपर विलेन के रोल में हैं. सुरभि के रोल का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है. शो 9 अगस्त से शुरू होगा. नागिन अवतार में हिना खान को काफी पसंद किया गया है.

Advertisement
Advertisement