scorecardresearch
 

क्या ईशा गुप्ता ने कर ली है सगाई?

बॉलीवुड एक्ट्रेस ईशा गुप्ता की सगाई हो गई है. वैसे ईशा ने अपने होने वाले पति‍ का नाम नहीं बताया है. लेकिन इंस्टाग्राम पर उनकी फोटो और कैप्शन से साफ है कि वह सगाई कर चुकी हैं.

Advertisement
X
ईशा गुप्ता
ईशा गुप्ता

Advertisement

'राज 3' की एक्ट्रेस ईशा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई होने के संकेत दिए हैं. ईशा ने बड़ी सी हीरे की अंगूठी दिखाते हुए एक तस्वीर पोस्ट की है.

ईशा ने तस्वीर के साथ लिखा , 'उसने पूछा और मैंने हां कह दिया.' हालांकि उन्होंने अपने मंगेतर का नाम नहीं बताया है.

He asked and I said yes💍

A photo posted by Esha Gupta (@egupta) on

हालांकि पहले खबरें थीं कि ईशा 'आई हेट लव स्टोरी' के निर्देशक पुनित मल्होत्रा को डेट कर रही हैं. ईशा 'हेरा फेरी 3' और 'रुस्तम' में नजर आने वाली हैं.

Advertisement
Advertisement