हाल ही में खूबसूरत एक्ट्रेस इशा गुप्ता और बॉलीवुड के हैंडसम स्टार रितिक की नजदीकियों की खबरें सुनने को मिल रही हैं. दोनों एक्टर्स को एक साथ हाल ही में दुबई में किसी इवेंट पर एक साथ देखा गया था.
हालांकि इशा ने इस बात को पूरी तरह से गलत बताते हुए कहा है, 'मेरी रितिक से अबतक लाइफ में सिर्फ दो दफा मुलाकात हुई है. पहली दुबई में एक क्लब ओपनिंग के दौरान और दूसरी हमारी एजेंसी की ओर से होस्ट की गई दिवाली पार्टी में. इसके अलावा बाकी लोगों की तरह मैं भी रितिक की फैन हूं और आगे चलकर उनके साथ जरूर काम करना चाहती हूं. लेकिन अफेयर की यह अफवाहें बिलकुल बेबुनियाद हैं.'
खैर इशा ने तो इस बारे अपनी सफाई दे दी है लेकिन अब तक इस चर्चा पर रितिक रोशन चुप्पी साधे हुए हैं. पत्नी सुजैन से तालाक के बाद पहली बार रितिक का नाम इस अदाकारा के साथ जोड़ा जा रहा है . इस बात में कितनी सच्चाई है अब यह तो रितिक ही बताएंगे.