करीना का नाम अपने आप में एक ब्रांड है. बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों से लेकर बड़े ब्रांड का चेहरा बनने तक करीना कपूर के पास वो सब है जो कामयाबी के लिए जरुरी है. करीना की इसी कामयाबी पर जल्द ही एक किताब आ सकती है.
बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेसेज में शुमार करीना कपूर खान की शादी के बाद भी उनके ब्रांड पर कोई असर नहीं पड़ा है. सभी खान्स के साथ काम करने वाली, साइज जीरो का ट्रेंड सेट करने वाली करीना के स्टार स्टेटस के हर पहलू को ये किताब बयां करेगी.
खबरों की मानें तो एक पब्लिशिंग हाउस ने 'ब्रांड बेबो' पर किताब छापने के लिए एक्ट्रेस से संपर्क किया है. इस किताब में बेबो के सुपरस्टार बनने से लेकर ब्रांड बनने तक की सारी कहानी होगी.