scorecardresearch
 

क्या करिश्मा तन्ना ने जीता खतरों के खिलाड़ी 10! एकता कपूर ने दिया बड़ा हिंट

खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना की जर्नी की बात करें तो वे पूरे सीजन डेयरिंग रही हैं. करिश्मा ने हर मुश्किल स्टंट को पूरा किया है. करिश्मा शो की सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं. करिश्मा एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं.

Advertisement
X
करिश्मा तन्ना
करिश्मा तन्ना

Advertisement

खतरों के खिलाड़ी 10 फिनाले के एकदम नजदीक है. मंगलवार को खतरों के खिलाड़ी का आखिरी एपिसोड शूट किया गया. तभी से फैंस के बीच इस बात को लेकर उत्सुकता है कि सीजन 10 कौन खिलाड़ी जीता है.

क्या करिश्मा बनी KKK10 की विनर?

सोशल मीडिया पर आ रही खबरों के मुताबिक करिश्मा तन्ना सीजन 10 की विनर बनी हैं. एकता कपूर ने भी इससे जुड़ा हिंट दिया है. दरअसल, करिश्मा तन्ना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर वीडियो शेयर किए हैं जिनमें सेलेब्स उन्हें बधाई दे रहे हैं. अब इस बधाई को उनके खतरों के खिलाड़ी 10 जीतने से जोड़ा जा रहा है. क्योंकि कल ही शो का फिनाले शूट हुआ है. करिश्मा ने जो वीडियो शेयर किया है उसमें एकता कपूर कह रही हैं- ये हमारी तरफ से करिश्मा के लिए बधाई है. करिश्मा ने एकता को जवाब में थैंक्यू बेबी भी लिखा है. एक्ट्रेस अमृता ने भी करिश्मा को उनके सारे सपने पूरे होने की शुभकामना दी है.

Advertisement

View this post on Instagram

No one is you and that is your power 🌸 #thoughts #potd #shoot #mood Pic by @subisamuel Make up @cashmakeupartistry Hair by @thegouravbhardwaj Outfit @soshaibysofi stylist @anusoru Earings by @azotiique

A post shared by Karishma Tanna (@karishmaktanna) on

खतरों के खिलाडी के फिनाले में करिश्मा तन्ना ने करण पटेल, धर्मेश, बलराज को पीछे छोड़ ट्रॉफी अपने नाम की है. खैर अभी फिनाले एपिसोड टेलीकास्ट नहीं हुआ है. शो ऑनएयर होने के बाद ही विनर के नाम का औपचारिक ऐलान होगा.

यूजर का अनुराग कश्यप से सवाल- बीवी नहीं संभली ज्ञान बांटने चला, मिला ये जवाब

विरोध के नाम पर सड़क पर बहाया दूध, टीवी एक्ट्रेस अकांक्षा पुरी का फूटा गुस्सा

खतरों के खिलाड़ी 10 में करिश्मा तन्ना की जर्नी की बात करें तो वे पूरे सीजन डेयरिंग रही हैं. करिश्मा ने हर मुश्किल स्टंट को पूरा किया है. करिश्मा शो की सबसे मजबूत खिलाड़ियों में से एक हैं. करिश्मा टीवी की जानी मानी अदाकारा हैं. वे बिग बॉस में भी पार्टिसिपेट कर चुकी हैं. करिश्मा एक स्ट्रॉन्ग पर्सनैलिटी हैं. करिश्मा एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी, नागिन 3 में काम कर चुकी हैं.

Advertisement
Advertisement