scorecardresearch
 

किम कार्दाशियन हो सकतीं है 'बिग बॉस' की अगली वाइल्ड कार्ड एंट्री कंटेस्टेंट?

एंटरटेनमेंट की दुनिया में  सुर्खि‍यों में टॉप पर रहने वालीं टीवी एक्ट्रेस किम कार्दाशि‍यां इंडियन रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए हिस्सा ले सकती हैं.

Advertisement
X
Kim kardashian
Kim kardashian

एंटरटेनमेंट की दुनिया में सुर्खि‍यों में टॉप पर रहने वालीं टीवी एक्ट्रेस किम कार्दाशि‍यां इंडियन रियलिटी टीवी शो 'बिग बॉस' में वाइल्ड कार्ड एंट्री के जरिए हिस्सा ले सकती हैं.

Advertisement

इससे पहले भी हॉलीवुड की कई जानी मानी हस्तियां 'बिग बॉस' का हिस्सा रह चुकी हैं. इन हस्तियों में पोर्न स्टार पामेला एंडरसन और सनी लियोन भी शामिल थीं. अब देखना यह होगा कि किम की 'बिग बॉस' में एंट्री की इस खबर में कितनी सच्चाई है. 'बिग बॉस' की और से इस बारे अभी तक कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है.

Advertisement
Advertisement