नेशनल अवॉर्ड विनर फिल्म मेकर मधुर भंडारकर ने सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर पर फिल्म बनाने की खबर को नकार दिया है. उन्होंने कहा कि वे तैमूर पर कोई फिल्म नहीं बना रहे हैं. ये रिपोर्ट्स गलत है. सैफ अली खान और करीना कपूर के बेटे तैमूर उन स्टार किड्स में से एक है जिनकी पॉपुलैरिटी पूरे देशभर में हैं. उनकी तस्वीरें और वीडियोज़ अक्सर सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. हाल ही चर्चा में थी कि निर्देशक मधुर भंडारकर ने तैमूर नाम से टाइटल रजिस्टर्ड कराया है और वे तैमूर पर फिल्म बनाने वाले हैं.
हाल ही में मधुर भंडारकर एक बुक लॉन्च के इवेंट पर शरीक हुए. उनसे इस फिल्म को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने इसका जवाब नहीं में दिया. उन्होंने कहा, ''ऐसा कुछ नहीं है. मेरे प्रोडक्शन हाउस के अंडर में कई टाइटल रजिस्टर्ड हो रहे हैं. इसमें अवॉर्ड्स और बॉलीवुड वाइव्स जैसे नाम शामिल है.''
View this post on Instagram
View this post on Instagram
इसके बाद मधुर भंडारकर ने बताया कि उनकी अगली फिल्म का नाम गालिब है. उन्होंने कहा, ''मेरी जर्नी चांदनी बार फिल्म से शुरू हुई थी और मेरी आखिरी फिल्म इंदू सरकार थी जो कि शानदार फिल्म थी. अभी एक फिल्म पर काम कर रहा हूं जिसका नाम गालिब है. इस फिल्म की कहानी बालू माफिया पर आधाररित है. अभी इस पर रिसर्च चल रहा है.''
मधुर ने बताया, ''मैं एक वेब सीरीज पर भी काम कर रहा हूं. इसलिए मैं इन दिनों कई चीजों को लेकर बिजी रहता हूं. जिस तरह का सिनेमा मैं करना पसंद करता हूं कि उस तरह की फिल्में बनाने में समय लगता है. मैं खुश हूं इसका काम खत्म होने वाला है और हम जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे.'' गौरतलब है कि मधुर भंडारकर ने करीना कपूर को लेकर हीरोइन फिल्म बनाई थी. यह बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप हुई थी.