सलमान खान की फिल्म जय हो की फीकी शुरुआत पर जाने-माने फिल्म समीक्षक कोमल नाहटा ने कहा है कि इस बार उनकी फिल्म के ना चलने की वजह मोदी हैं. उन्होंने कहा है कि मोदी से मुलाकात की वजह से दंबग खान के फैन्स उनसे नाराज हैं.
कोमल नाहटा ने ट्वीट कर कहा है कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म 'जय हो' के आंकड़े बताते हैं कि मोदी की तारीफ करने की वजह से एक बड़े मुस्लिम वर्ग ने जय हो का बहिष्कार किया है. इसलिए उनकी ये फिल्म पिट गई है.
गौरतलब है कि शुक्रवार को रिलीज हुई सलमान की फिल्म पहले दो दिनों में उम्मीदों के मुताबिक कमाई नहीं कर पाई है. पहले दो दिन में 33 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट के मुताबिक फिल्म ने शुक्रवार को 17 करोड़ और शनिवार को 16.25 करोड़ रुपये का कारोबार किया. जबकि 'एक था टाइगर' ने पहले ही दिन करीब 30 करोड़ रुपये का कारोबार किया था.
हालांकि फिल्म ट्रेड के एक्सपर्ट तरन आदर्श ने ट्वीट कर कहा है कि जय हो की कमाई सुधर ही है. दूसरे दिन (शनिवार) जय की कमाई में बंपर इजाफा हुआ है.
इस मुद्दे पर आज तक के साथ खास बातचीत में सलमान खान ने कहा है कि उम्मीद के मुताबिक जय हो की शुरुआत काफी धीमी रही.त्योहारों का समय ना होना इसकी धीमी शुरुआत की बड़ी वजह है. जय हो का म्यूजिक ना चलना भी एक कारण हो सकता है. कमाई को लेकर अभी सोमवार तक इंतजार करना चाहिए.
सलमान ने उड़ाई थी मोदी के साथ पतंग
गौरतलब है कि 14 जनवरी को सलमान खान ने गुजरात के मुख्यमंत्री और बीजेपी के पीएम कैंडिडेट नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाई थी. उन्होंने मोदी को गुड मैन कहा था. गुजरात में विकास के लिए मोदी की प्रशंसा भी की थी. लेकिन उनका भावी प्रधानमंत्री के तौर पर सार्वजनिक रूप से उनका नाम लेने से परहेज करते हुए कहा था, ‘सर्वश्रेष्ठ व्यक्ति को प्रधानमंत्री बनना चाहिए.’ अपनी आगामी फिल्म ‘जय हो’ के प्रचार के लिए अहमदाबाद पहुंचे खान ने घाटलोडिया में मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में सालाना पतंग महोत्सव में मोदी के साथ भाग लिया था.
एआईएमआईएम ने किया था जय हो का विरोध
गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ पतंग उड़ाने और उन्हें 'गुड मैन' बताने के बाद ऑल इंडिया मजिलिस-ए-इत्तिहादुल मुसलिमीन (एआईएमआईएम) ने अपने समर्थकों से सलमान की फिल्म 'जय हो' नहीं देखने की अपील की थी. पार्टी ने अपने समर्थकों से कहा है कि वह सलमान के प्रति अपने रवैये को 'मैंने प्यार किया' से बदलकर 'मैंने प्यार क्यों किया' वाला बनाए.
पार्टी के अध्यक्ष और हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने सलमान पर जमकर जुबानी प्रहार किया था. उन्होंने कहा कि सलामन महज एक 'नाचने गाने वाला एक्टर' है और दर्शकों को उसके 'बेहुदापन' को नहीं देखना चाहिए. यही नहीं, सलमान के नाम को लेकर ओवैसी ने कहा, 'नाम सलमान रख लेने से कोई सलमान नहीं बन जाता, सलमान तो रुश्दी भी है.'