scorecardresearch
 

क्या साउथ की फिल्म में महेश बाबू के साथ नहीं काम करेंगी परिणीति!

पिछले कुछ समय से खबरें थी कि परिणीति चोपड़ा को महेश बाबू स्टाटर साउथ की फिल्म में लिया गया है. लेकिन अब परिणीति ने इस बात से इनकार कर दिया है.

Advertisement
X
परिणीति चोपड़ा
परिणीति चोपड़ा

Advertisement

एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा ने कहा कि उनकी फिल्मों को लेकर अफवाहों की बजाय ऐलान का इंतजार किया जाना चाहिए. बता दें कि पिछले कुछ समय से खबरें थी कि परिणीति चोपड़ा को महेश बाबू स्टाटर साउथ की फिल्म में लिया गया है.

यह पूछे जाने पर कि क्या वह ऐसी किसी फिल्म का हिस्सा हैं? इस पर परिणीति ने कहा, 'यहां फिल्मों को लेकर कई अफवाहें होती हैं जो पिछले डेढ़ साल से चल रही हैं और यह हमेशा गलत साबित होती हैं.' आइसक्रीम ब्रांड वाडीलाल के ब्रांड एंबेजडर बनीं 27 साल की एक्ट्रेस ने लोगों से आग्रह किया कि वे उनकी फिल्मों के ऐलान का इंतजार करें.

उन्होंने कहा, 'मैं एक बार फिर कहना चाहूंगी कि किसी भी अफवाह पर मेरी सहमति होने की इंतजार करें, क्योंकि मैं खुशी से अपनी फिल्मों का ऐलान करूंगी, इसलिए अगर ऐसा होगा तो मैं खुद बताऊंगी.'

Advertisement

'दावत-ए-इश्क' की एक्ट्रेस ने कहा, 'मैंने आने वाली कुछ फिल्मों में काम करने का फैसला लिया है लेकिन इसकी घोषणा नहीं हुई है. इसलिए मैं इस बारे में अभी कुछ भी नहीं कह सकती.'

परिणीति को इससे पहले 2014 की फिल्म 'किल दिल' में देखा गया था. उनकी आने वाली फिल्म 'मेरी प्यारी बिंदु' है जिसमें वह एक सिंगर की भूमिका निभा रही हैं.

Advertisement
Advertisement