scorecardresearch
 

साहो: क्या डबल रोल में नजर आएंगे प्रभास? किरदार को लेकर ऐसी है चर्चा

फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज के दो साल बाद प्रभास बिग बजट फिल्म साहो लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
साहो में प्रभास.
साहो में प्रभास.

Advertisement

फिल्म बाहुबली 2 की रिलीज के दो साल बाद प्रभास बिग बजट फिल्म साहो लेकर आ रहे हैं. फिल्म को लेकर प्रभास के फैंस बहुत उत्साहित हैं. यह 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है. फिल्म में हॉलीवुड जैसे हैरतअंगेज एक्शन और स्टंट देखने को मिलेंगे.

साहो में प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. अब प्रभास के किरदार को लेकर चर्चा है कि फिल्म में प्रभास का डबल रोल देखने को मिल सकता है. प्रभास ने एक इवेंट के दौरान कहा कि दर्शकों को फिल्म में एक जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिलेगा. यह फैंस के लिए ट्रीट की तरह होगा.

इस बारे में एक्टर ने बताया कि वह इसे सीक्रेट रखने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं. उनके इस खुलासे के बाद अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म में प्रभास डबल रोल में नजर आ सकते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

#SaahoDay is coming, buckle up for the ultimate action ride of your life! #SaahoOnAugust30 #Saaho @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial @bhushankumar @tseries.official @officialsaahomovie @tarun_khiwal

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

View this post on Instagram

Darlings, here’s presenting the Saaho Game Trailer! Are you ready to wear your jet packs and enter the world of #SaahoTheGame? Stay tuned.. #SaahoOnAugust30 #Saaho @shraddhakapoor @sujeethsign @neilnitinmukesh @apnabhidu @chunkypanday @arunvijayno1 @mandirabedi @maheshmanjrekar @sharma_murli @vennelakish @uvcreationsofficial #BhushanKumar @tseries.official @officialsaahomovie Game Developer - @wearepixalot

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

हालांकि, यह अफवाह फिल्म के अनाउंसमेंट के बाद से ही उड़ रही थी, लेकिन प्रभास के ताजा बयान के बाद माना जा रहा है कि यह अफवाह सही हो सकती है. ऐसा माना जा रहा है कि प्रभास फिल्म में पुलिस ऑफिसर और चोर दोनों के किरदार निभाते दिख सकते हैं.

फिल्म का निर्देशन सुजीत ने किया है. फिल्म को 350 करोड़ रुपये की बजट में तैयार किया गया है. इस फिल्म से श्रद्धा कपूर तेलुगू इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में प्रभास और श्रद्धा कपूर के अलावा नील नितिन मुकेश, अरुण विजय, जैकी श्रॉफ, महेश मांजरेकर और चंकी पांडे मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे.

Advertisement

साहो को 4 भाषाओं में रिलीज किया जा रहा है. इनमें हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम भाषा शामिल हैं. फिल्म को भारत में 10 हजार स्क्रीन्स मिले हैं.

Advertisement
Advertisement