scorecardresearch
 

क्या साहो के कुछ सीन्स से नाखुश हैं बाहुबली एक्टर प्रभास? चाह रहे बदलाव

साहो फिल्म से साउथ सुपरस्टार प्रभास बॉलीवुड करियर की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म में श्रद्धा कपूर संग उनकी जोड़ी नजर आएगी.

Advertisement
X
प्रभास
प्रभास

Advertisement

साउथ के सुपरस्टार प्रभास, बॉलीवुड डेब्यू करने की पूरी तैयारी में हैं. फिल्म साहो में वे श्रद्धा कपूर के अपोजिट नजर आएंगे. बाहुबली से दुनियाभर में पॉपुलर हुए प्रभास अब बॉलीवुड में धाक जमाने के लिए तैयार हैं. प्रभास को बड़े प्रोजेक्ट पर काम करने के लिए जाना जाता है. साहो पर भी वे पिछले 3 सालों से काम कर रहे है. मगर ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक वे फिल्म की कुछ सीन्स से खुश नहीं हैं.

रिपोर्ट्स के मुताबिक जिस तरह से फिल्म के कुछ सीन फिल्माए जा रहे हैं उससे बाहुबली स्टार संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं. ऐसे में एक्टर ने फिल्म के डायरेक्टर से कुछ सीन्स को फिर से शूट करने की सलाह दी साथ ही कुछ परिवर्तन भी सुझाए. सुनने में आ रहा है कि साहो की टीम शूटिंग करने के लिए अबु धाबी जाएगी. इसके बाद शूटिंग खत्म कर के हैदराबाद के स्टूडियो में पोस्ट प्रोडक्शन के काम होंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

#Baahubali2: The conclusion was released 2 years ago, today. This day will be emotional to me, forever. I will always feel the gratitude for @ssrajamouli and the entire team. A big hug to all my fans for always being on my side. Thanks for supporting it and making it so big.

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

प्रभास की वजह से फिल्म की शूटिंग का शेड्यूल बिगड़ गया है जिसे फिर से बदला जाएगा. आने वाले हफ्ते में फिल्म की शूटिंग पूरी की जाएगी. हाल ही में फिल्म के मुंबई शेड्यूल की शूटिंग पूरी की गई. साहो एक स्पाए थ्रिलर फिल्म है. इसका निर्माण यूवी क्रिएशन के तहत किया जा रहा है. फिल्म का बजट 300 करोड़ के करीब का बताया जा रहा है. पिछले दो साल से फिल्म की शूटिंग चल रही है.

View this post on Instagram

A post shared by Prabhas (@actorprabhas) on

कास्ट की बात करें तो इसमें प्रभास के अपोजिट श्रद्धा कपूर नजर आएंगी. इसके अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे और मंदिरा बेदी भी फिल्म का हिस्सा होंगी. फिल्म 15 अगस्त, 2019 को रिलीज की जाएगी.

Advertisement
Advertisement