scorecardresearch
 

प्र‍ियंका की वजह से भंसाली ने रोकी इंशाअल्लाह? सलमान खान नहीं हुए थे राजी

संजय लीला भंसाली चाहते थे कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म में एक आइटम नंबर करें मगर सलमान खान डैजी शाह से आइटम नंबर कराना चाहते थे. इसी बात पर सहमत‍ि नहीं बन पाई और इंशाहअल्लाह की शूटिंग रोक दी गई.

Advertisement
X
सलमान खान
सलमान खान

Advertisement

पिछले काफी समय से इस बात को लेकर चर्चा चल रही थी कि आखिर किस वजह से संजयलीला भंसाली की फिल्म इंशाअल्लाह की शूटिंग बंद कर दी गई. लोग इस पर तरह-तरह की बातें कर रहे थे. ताजा रिपोर्ट्स की माने तो इंशाअल्लाह की शूटिंग किसी और की नहीं बल्कि प्रियंका चोपड़ा की वजह से रुकी है. दरअसल संजय लीला भंसाली चाहते थे कि प्रियंका चोपड़ा फिल्म में एक आइटम नंबर करें मगर सलमान खान डैजी शाह से आइटम नंबर कराना चाहते थे. इसी बात पर सहमति नहीं बनी और इंशाहअल्लाह की शूटिंग रोक दी गई.

प्रि‍यंका के नाम पर सलमान नहीं हुए तैयार

ताजा रिपोर्ट्स की मानें तो आइटम नंबर की वजह से ही फिल्म आगे नहीं बढ़ सकी. बाजीराव मस्तानी के बाद से ही संजयलीला भंसाली और प्रियंका चोपड़ा साथ में काम करने को इच्छुक थे. काफी सारे प्रोजेक्ट्स के बाद जाकर इंशाहअल्लाह के आइटम नंबर के लिए प्रियंका चोपड़ा ने हामी भरी. मगर सल्लू भाई इस बात पर हामी भरते नजर नहीं आए. वे चाहते थे कि इस डांस नंबर में प्रियंका चोपड़ा की जगह डेजी शाह हों. मगर फिल्म के निर्देशक संजयलीला भंसाली इस बात के लिए राजी नजर नहीं आए.

Advertisement

सलमान की भारत से प्र‍ियंका ने किया था इंकार

जरा सा पीछे जाएं तो जब सलमान खान भारत फिल्म बना रहे थे तो उस दौरान वे फिल्म में प्रियंका चोपड़ा को लेना चाहते थे. मगर निक जोनस संग शादी और पहले से ही कुछ हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स का हिस्सा होने की वजह से प्रियंका चोपड़ा ने भारत फिल्म में काम करने से इंकार कर दिया. सलमान खान इस बात से काफी खफा नजर आए कि फिल्म की शूटिंग शुरू होने से 5 दिन पहले प्रियंका चोपड़ा ने भारत फिल्म में काम करने से मना कर दिया.

बता दें कि सलमान खान और संजय लीला भंसाली के साथ ऐसा पहली दफा देखने को नहीं मिल रहा है. इससे पहले जब संजयलीला भंसाली बाजीराव मस्तानी बनाने जा रहे थे तो वे फिल्म में सलमान खान के अपोजिट ऐश्वर्या राय बच्चन को कास्ट करना चाहते थे. मगर सलमान और ऐश्वर्या के रिश्तों में दरार के बाद से ऐसा होने की संभावना कम थी. इस वजह से फिल्म की शूटिंग रोक दी गई. बाद में रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के साथ इस फिल्म को पूरा किया गया जो एक बड़ा हिट सबित हुई.

इंशाअल्लाह को लेकर कोई अपडेट नहीं

फिल्म की बात करें तो इंशाअल्लाह के भविष्य के बारे में अभी संशय लगातार बना हुआ है. फिल्म में सलमान खान के अपोजिट आलिया भट्ट को कास्ट किया गया था. संजय लीला भंसाली के पास फिलहाल बैजू बावरा है. ये एक म्यूजिकल फिल्म है और खुद संजय लीला भंसाली ही फिल्म का म्यूजिक डायरेक्शन भी कर रहे हैं. फिल्म दीवाली 2021 में रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement