scorecardresearch
 

क्या सच में टूट गया आलिया रणबीर का रिश्ता? 2 साल से चल रहा रोमांस

पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें भी आ रही थीं जिनमें कहा गया था कि दोनों जल्द ही शादी भी रचा सकते हैं. हालांकि एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आलिया और रणबीर के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है.

Advertisement
X
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर
आलिया भट्ट और रणबीर कपूर

Advertisement

आलिया भट्ट और रणबीर कपूर बॉलीवुड के सबसे लोकप्रिय कपल्स में शुमार हैं. दोनों सितारे पिछले कुछ समय से अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में हैं. पिछले कुछ समय से ऐसी खबरें भी आ रही थीं जिनमें कहा गया था कि दोनों जल्द ही शादी भी रचा सकते हैं. हालांकि एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, आलिया और रणबीर के बीच सब कुछ सही नहीं चल रहा है.

एक रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर ने हाल ही में आलिया के साथ ठीक बर्ताव नहीं किया है जिसके चलते ही दोनों का ब्रेकअप हो गया है. हालांकि ईटीटाइम्स ने इस कपल से जुड़े सोर्स से बात की तो उन्होंने इन खबरों को बेबुनियाद बताया. उन्होंने कहा, ये सारी रिपोर्ट्स बेबुनियाद और झूठी हैं. रणबीर और आलिया अब भी साथ हैं. बता दें कि कुछ समय पहले आलिया अपनी गर्ल गैंग के साथ बर्थ डे सेलेब्रेट करते हुए नजर आई थीं और आलिया के साथ रणबीर मौजूद नहीं थे. इसके बाद से ही ऐसी अफवाहों को हवा मिली थी.

Advertisement

View this post on Instagram

Happiest Birthday ❤️😍 @aliaabhatt . Wishing you a very happy birthday #aliabhatt 😘💕 Stay Happy and stay healthy #happybirthdayaliabhatt . _______________ Follow For More @ranbirkapoor143_ 🍁 #RanbirKapoor #ranbirfan #RanbirKapoor143 #ranbir #Brahmastra #cute #brahmāstra #aliabhatt #ranbiralia #DeepikaPadukone #RanbirKapoorLove #Bollywood #vaanikapoor #hrithikroshan #shraddhakapoor #VarunDhawan #anushkasharma #VickyKaushal #katrinakaif #DeepikaPadukone #viratkohli #RanveerSingh #ShahrukhKhan #Rklove #RanbirKapoorFan #akshaykumar #SaraAliKhan #likesforlikes #followforfollowback

A post shared by Ranbir kapoor ⭐ (@ranbirkapoor143_) on

प्रोफेशनल स्तर पर बिजी हैं आलिया और रणबीर

वर्कफ्रंट की बात करें तो आलिया फिल्म 'ब्रह्मास्त्र' में रणबीर कपूर के साथ काम कर रही हैं. ये उनकी साथ में पहली फिल्म है. इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में मौनी रॉय और अमिताभ बच्चन भी अहम रोल में हैं. इसके अलावा आलिया भट्ट करण जौहर की फिल्म तख्त में भी नजर आएंगी. इस फिल्म में रणवीर सिंह, विकी कौशल, अनिल कपूर, भूमि पेडनेकर, जाह्नवी कपूर जैसे सितारे नजर आएंगे.

आलिया अपने पिता के साथ भी पहली बार फिल्म सड़क 2 के साथ काम करने जा रही हैं. इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, संजय दत्त और पूजा भट्ट ने भी काम किया है. आलिया इसके अलावा संजय लीला भंसाली के साथ भी अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. वही रणबीर कपूर फिल्म ब्रहास्त्र के अलावा शमशेरा में भी काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ वाणी कपूर नजर आएंगी.

Advertisement
Advertisement