लगता है हाल ही में राजीव मसंद को दिए इंटरव्यू में रणबीर कपूर ने कटरीना कैफ के बारे में जो भी कहा वो सब झूठ था. बता दें कि रणबीर ने इंटरव्यू में कहा था कि कटरीना मेरी जिंदगी की प्रेरणादायक महिला रही हैं. अब खबरें आ रही हैं कि रणबीर, कटरीना के पर्सनल मैसेजेस अपने दोस्तों को दिखा रहे हैं.
एक अखबार की माने तो इस बात से कटरीना, रणबीर से काफी खफा हैं. कुछ दिनों पहले रणबीर ने एक इंटरव्यू में कटरीना से अपने रिश्ते के बारे में खुलकर बात की थी. रणबीर ने कहा था, 'मेरे मॉम, डैड के बाद कटरीना ही ऐसी महिला थी जिनसे मेरी जिंदगी जुड़ी थी और वो मुझे आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करती थीं.'
हालांकि बाद में खबरें आईं थीं कि कटरीना को रणबीर की यह बातें एकदम बनावटी लगी थी क्योंकि कटरीना का मानना है कि रणबीर ने इस रिश्ते में कुछ नहीं दिया. कटरीना ने अपने रिश्ते को समय देने के लिए फिल्में साइन करना भी कम कर दिया था लेकिन रणबीर में समर्पण की भावना बिल्कुल नहीं थी.
फिल्मों की बात करें तो रणबीर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ 'ऐ दिल है मुश्किल ' में नजर आएंगे. यह फिल्म इस साल 28 अक्टूबर को रिलीज होगी.