scorecardresearch
 

सोनम कपूर की फिल्म में ये एक्ट्रेस करेंगी उनकी लव इंटरेस्ट का रोल?

Ek Ladki Ko Dekha To Aisa Laga फिल्म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में सोनम कपूर, अनिल कपूर, जूही चावला और राजकुमार राव अहम रोल में हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
X
Regina Cassandra
Regina Cassandra

Advertisement

'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का टीजर जब रिलीज हुआ था तो ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि मूवी में राजकुमार राव और सोनम कपूर की लव स्टोरी फिल्माई गई है. लेकिन जब ट्रेलर सामने आया तो कहानी इसके उलट थी. दरअसल, फिल्म  की कहानी समलैंगिक संबंधों पर बेस्ड है. ट्रेलर में इसके कई संकेत नजर भी आ रहे हैं. ट्रेलर के लास्ट में सोनम कपूर एक लड़की के साथ भागती हुई नजर आ रही हैं.

फिल्म फेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, साउथ एक्ट्रेस Regina Cassandra फिल्म में सोनम कपूर के लव इंटरेस्ट के रूप में नजर आएंगी.

कौन हैं  Regina Cassandra?

Regina Cassandra साउथ का पॉपुलर नाम हैं. वो कई तेलगु, तमिल और कन्नड़ फिल्मों काम कर चुकी हैं. पहली बार वो हिंदी फिल्मों में नजर आने वाली हैं. एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा फिल्म से वो बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं. फिल्म में वो कुकू का किरदार निभाएंगी. जो कि स्वीटी (सोनम कपूर ) से प्यार करती हैं. दिलचस्प बात यह है कि Regina टॉलीवुड की समलैंगिकता पर बनी पहली फिल्म का भी हिस्सा थीं.

Advertisement

View this post on Instagram

🧡 Outfit - @Three.Clothing Earrings - @MirakinOfficial Make Up - @Jenifer_Antonio Photography - @PrachuPrashanth Styled by @Blueprint_By_Navya_Divya & @DesignByBlueprint

A post shared by Regina Cassandra (@reginaacassandraa) on

क्या है ट्रेलर में?

View this post on Instagram

Are you feeling Christmassy yet?? I sure aaamm... 😁 December is my favourite-est month!!!! 😁 birthday, Christmas, New Years... From birthday cake 🎂 to plum cake to mulled wine 🍷 to a 5 4 3 2 1... HAPPY NEW YEAR... Aaahhhhh sooo much celebrating!!! #wewishyouamerrychristmas #falalala #feelingchristmassy #birthdays #decemberlove #cravingplumcake #mulledwine 📸: @jenifer_antonio

A post shared by Regina Cassandra (@reginaacassandraa) on

दो मिनट के ट्रेलर में दिखाया गया है कि सोनम कपूर की फैमिली उनकी शादी के लिए लड़का ढूंढ रहे हैं और तभी राजकुमार राव की एंट्री होती है. राजकुमार सोनम से प्यार करने लगते हैं. लेकिन सोनम कपूर का एक सीक्रेट है, जिसे वो सबसे पहले राजकुमार राव को बताती हैं.

पहली बार फैमिली ड्रामे में लेस्बियन पुट, सोनम कपूर की फिल्म का खुला राज!

View this post on Instagram

#tbt 📸: @balakumaran_me

A post shared by Regina Cassandra (@reginaacassandraa) on

Advertisement

बता दें कि फिल्म में जूही चावला और अनिल कपूर भी अहम रोल में हैं. रोमांटिक ड्रामा मूवी में अनिल कपूर और राजकुमार राव का किरदार इंप्रेसिव है. 2.34 सेकंड के ट्रेलर में पिता-बेटी (अनिल कपूर-सोनम कपूर) का बॉन्ड दिखाया गया है. ऐसा पहली बार है जब सोनम कपूर और अनिल कपूर स्क्रीन शेयर कर रहे हैं. मूवी अगले साल वैलेंटाइन से पहले 1 फरवरी को रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement