scorecardresearch
 

क्या सलमान से शादी करने जा रही हैं यूलिया वंतूर, मिला ये मजेदार जवाब

लंबे समय से फिर सलमान की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग उनके रिलेशन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. अब यूलिया ने जवाब दे दिया है.

Advertisement
X
सलमान खान और यूलिया वंतूर
सलमान खान और यूलिया वंतूर

Advertisement

सलमान खान ने अपनी शादी को लेकर हमेशा सस्पेंस बनाकर रखा है. फैंस उन से नजाने कितने सालों से ये पूछ रहे हैं कि आखिर वो कब शादी करेंगे, लेकिन सलमान हमेशा ये सवाल टालते रहे हैं. अब लंबे समय से फिर सलमान की शादी को लेकर चर्चा तेज हो गई है. उनकी कथित गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर संग उनके रिलेशन को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं. इस समय यूलिया सलमान के पनवेल वाले फॉर्महाउस में हैं.

सलमान से शादी करने पर क्या बोलीं यूलिया

यूलिया ने हाल ही में बॉलीवुड हंगामा से बातचीत की थी. उस चैट के दौरान एक फैन ने यूलिया से सलमान से शादी करने के लिए कह दिया था. फैन ने कहा- मैंम आप सलमान सर से शादी कर लें. अब फैन के इस सवाल पर यूलिया ने इट्रेस्टिंग जवाब दिया. वो कहती हैं- मुझे लगता है कि शादी से ज्यादा जरूरी ये है कि इंसान एक दूसरे के साथ कैसा फील कर रहा है. एक दूसरे के साथ टाइम स्पेंड करना ज्यादा जरूरी है. मेरे माता-पिता भी पूछ रहे थे कि मैं कब शादी करने जा रही हूं. यूलिया यहां तक कहती हैं कि उन्होंने अपनी मां तक से ये पूछ रखा है कि उन्हें अपनी बेटी को खुश देखना है या शादी करते हुए देखना है.

Advertisement

Ramayan May 7 Update: होने जा रहा सीता स्वयंवर का आरंभ, मिथिला पहुंचे श्रीराम

शर्लिन चोपड़ा का कास्टिंग काउच पर खुलासा, इस खास कोड का होता है इस्तेमाल

अच्छा कनेक्शन होना जरूरी- यूलिया

यूलिया ने इंटरव्यू में इस बात पर जोर दिया है कि शादी से ज्यादा जरूरी है कि इंसान एक दूसरे को अच्छे तरीके से समझे. उनका एक दूसरे के साथ बेहतर कनेक्शन होना ज्यादा जरूरी है. अब ये देखने वाली बात होगी अगर सलमान और यूलिया का ये कनेक्शन आगे बढ़ता है या नहीं और क्या सलमान यूलिया से शादी करेंगे.

Advertisement
Advertisement