विक्की कौशल अपने करियर की बुलंदियों पर हैं. फिल्म संजू और राजी में शानदार एक्टिंग करने के बाद उन्हें नोटिस किया जाने लगा है. प्रोफेशनल फ्रंट के साथ उनकी पर्सनल लाइफ भी बेहतरीन चल रही है. खबर है कि वे एक्ट्रेस हरलीन सेठी को डेट कर रहे हैं.
स्पॉटबॉय की रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल का टीवी होस्ट और एक्ट्रेस हरलीन सेठी संग अफेयर चल रहा है. सूत्र बताते हैं कि ''विक्की-हरलीन कॉमन फ्रेंड आनंद तिवारी के जरिए कुछ महीनों पहले मिले थे.''
'उरी' के लिए विक्की कौशल का ट्रांसफॉर्मेशन, बढ़ाया 20 kg वजन
''पहली ही मुलाकात में वे एक-दूजे को पसंद करने लगे थे. पिछले कई महीनों से वे साथ हैं. विक्की और हरलीन इन दिनों अपना सबसे खूबसूरत फेज एंजॉय कर रहे हैं.''
Advertisement
उरी अटैक पर बनेगी फिल्म, कमांडर के रोल में नजर आएगा ये एक्टर
बता दें, हरलीन टीवी का पॉपुलर चेहरा हैं. वे कई एड्स में काम कर चुकी हैं. इसके अलावा हरलीन, एकता कपूर की वेब सीरीज ब्रोकन में भी नजर आई थीं. वहीं =विक्की कौशल की अगली फिल्म उरी और मनमर्जियां रिलीज होनी हैं.