scorecardresearch
 

रेमो डिसूजा की ‘ABCD 3’ में कटरीना कैफ की जगह लेंगी सारा अली खान!

रेमो डिसूजा डांस पर आधारित एक बड़ा प्रोजेक्ट लाने वाले हैं. इसमें पहले कटरीना कैफ और वरुण धवन की जोड़ी दिखने वाली थी. लेकिन अब कटरीना फिल्म से बाहर हो गई हैं.

Advertisement
X
सारा अली खान
सारा अली खान

Advertisement

एक्ट्रेस कटरीना कैफ के रेमो डिसूजा की डांस फिल्म 'एबीसीडी 3' छोड़ने के बाद से मेकर्स नई हीरोइन की तलाश में जुटे हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, मेकर्स ने जैकलीन फर्नांडिस, कृति सेनन और श्रद्धा कपूर जैसी एक्ट्रेस के नाम पर विचार किया. अब खबरें हैं कि सारा अली खान को इस फिल्म के लिए कंसीडर किया जा रहा है.

बता दें कि भारत की सबसे बड़ी डांस फिल्म में कोरियोग्राफर-अभिनेता-फिल्म निर्माता प्रभुदेवा के अलावा धर्मेश येलांडे, राघव जुयाल और पुनीत पाठक भी हैं. फिल्म का पहला शेड्यूल 22 जनवरी से अमृतसर में शुरू होगा. इसके बाद पूरी टीम शूटिंग के लिए लंदन जाएगी. फिल्म को 8 नवंबर 2019 को रिलीज होगी.

क्यों छोड़ी कटरीना ने फिल्म?

कटरीना कैफ इन दिनों 'भारत' की शूटिंग में बिजी हैं. व्यस्त शेड्यूल के कारण उन्हें फिल्म को छोड़ना पड़ा. कटरीना के प्रवक्ता के बयान के मुताबिक, "एक्ट्रेस को 'भारत' के व्यस्त शेड्यूल के कारण रेमो डिसूजा की आगामी डांस फिल्म से बाहर होना पड़ा. कटरीना हमेशा प्रोफेशनल रही हैं. उन्होंने फिल्म से बाहर होने का फैसला किया, क्योंकि उनकी डेट्स 'भारत' से क्लैश कर रही थीं. फिलहाल वो 'भारत' की शूटिंग कर रही हैं. उन्होंने फिल्म की टीम को शुभकामनाएं दीं."

Advertisement

View this post on Instagram

🐰🐰🐰

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

🐰🐰🐰

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

🐙🐙🐙

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

View this post on Instagram

👑👸🤩⚡️

A post shared by Sara Ali Khan (@saraalikhan95) on

वर्क फ्रंट की बात करें तो सारा अली खान की फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज हुई है. इस फिल्म में रणवीर सिंह उनके अपोजिट रोल में हैं. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है. यह उनकी दूसरी फिल्म है. इससे पहले वह सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म केदारनाथ में भी नजर आ चुकी हैं. केदारनाथ सारा अली खान की पहली फिल्म थी जो कि बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन कर पाने में कामयाब रही. फिल्म में सारा के किरदार की बात करें तो केदारनाथ में उन्होंने एक हिंदू लड़की का रोल प्ले किया था और सुशांत एक मुस्लिम लड़के की भूमिका में थे.

Advertisement
Advertisement