कहा जा रहा था कि प्रकाश झा की फिल्म अण्णा हजारे के जीवन पर आधारित है लेकिन अब बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक और शख्स के जीवन से भी प्रेरित है.
खबरों पर यकीन किया जाए तो प्रकाश झा की फिल्म सत्याग्रह अण्णा हजारे के जीवन पर आधारित है. लेकिन अब खबर आई है कि फिल्म सत्येंद्र दुबे के जीवन से भी प्रेरित है. सत्येंद्र दुबे एक युवा व्हिसलब्लोअर थे जिनकी बिहार में रोड माफिया के खिलाफ आवाज उठाए जाने के बाद हत्या कर दी गई थी.
हालांकि प्रकाश झा ने आधिकारिक रूप से इस बारे में कुछ नहीं कहा है और फिल्म की स्टारकास्ट को भी चुप रहने के लिए कहा गया है. सत्येंद्र दुबे नेशनल हाइवेज अथॉरिटी ऑफ इंडिया में प्रोजेक्ट डायरेक्टर थे. स्वर्णिम चतुर्भुज राजमार्ग निर्माण योजना में घोटाले का पर्दाफाश करने के बाद 2003 में उनकी हत्या कर दी गई थी. जिसे लेकर जमकर विरोध प्रदर्शन हुआ था.