scorecardresearch
 

दीपिका के 'पति' की वजह से हो रहा है रणवीर-दीपिका के बीच मनमुटाव

रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण के बीच सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. इन सबकी वजह दीपिका के 'पति' को बताया जा रहा है.

Advertisement
X
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण
रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण

Advertisement

आजकल बॉलीवुड गलियारे में रणवीर-दीपिका के ब्रेकअप की खबरें आ रही हैं. 'बाजीराव-मस्तानी' के बाद दोनों अपने काम में इतने बिजी हो गए हैं कि अपने रिश्ते में आई दूरियों को खत्म भी नहीं कर पा रहे हैं. इनके बीच आई दूरियों की वजह फिल्म 'पद्मावती' में दीपिका के पति का रोल अदा करने वाले शाहिद को बताया जा रहा है.

दरअसल, 'पद्मावती' में शाहिद को लेने का फैसला दीपिका ने ही लिया था. जिसके बाद से ही रणवीर और दीपिका के बीच में दरार आ गई थी. खबरों की मानें तो फिल्म में दीपिका और शाहिद ना सिर्फ ज्यादा स्क्रीन शेयर करेंगे बल्कि फिल्म में दोनों के कुछ इंटीमेट सीन भी होंगे. इस बात रणवीर खफा नजर आ रहे हैं.

वैसे कभी सुनने को नहीं मिला कि शाहिद और दीपिका में अच्छी दोस्ती है ना ही ये पहले कभी किसी फिल्म में साथ नजर आएं हैं. ऐसा भी माना जा रहा है कि दीपिका ने फिल्म के डायरेक्टर संजय लीला भंसाली से बोला है कि वह फिल्म के पहले लुक में सिर्फ दीपिका और शाहिद को ही दिखाएं. ये बात रणवीर को पसंद नहीं आई.

Advertisement

दीपिका ने अभी तक रणवीर की फिल्म 'बेफिक्रे' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर शेयर नहीं किया है और रणवीर ने भी दीपिका की पहली हॉलीवुड फिल्म 'xxx: द जेंडर केज' को कहीं भी शेयर नहीं किया है. पहले दोनों हमेशा एक-दूसरे के काम की तारीफ करते थे और सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के फिल्मों की तारीफ करते रहते थे.

उनके इस ट्वीट के बाद से ही दीपिका और रणवीर के ब्रेकअप की खबरें और बढ़ गई थी. रणवीर को दीपिका की शाहिद से दोस्ती अच्छी नहीं लग रही है.

Advertisement
Advertisement