डॉन सीरीज की फिल्म 'डॉन 3' का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. सब नजरें टिकाए बैठे थे कि कोई घोषणा सामने आए. काफी समय से इस बात की चर्चा की जा रही थी, कि शाहरुख या डॉन के किसी दूसरे सदस्य से कब 'डॉन 3' को लेकर कोई घोषणा होती है. अब इस फिल्म के निर्माण को लेकर बड़ा बयान आया है.
डॉन सीरीज के को-प्रोड्यूसर रितेश सिधवानी के ट्वीट से ये पता चल रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की झलक मिलने वाली है. शाहरुख के फैन्स के लिए इससे बड़ी खबर क्या होगी.
रितेश सिधवानी ने ट्वीट किया कि जल्द ही डॉन सीरीज की फिल्म 'डॉन 3' आने वाली है. शाहरुख खान की तस्वीर भी शेयर की.
#15yearsofexcel the most #cool #suave #sexycriminal loved by everyone #don #franchisefilm #don3… https://t.co/RCKThwUubr
— Ritesh Sidhwani (@ritesh_sid) October 26, 2016
आपको बता दें कि डॉन के किरदार में शाहरुख खान ही नजर आएंगे, लेकिन हीरोइन कौन होगी इसके बारे में वक्त आने पर बताया जाएगा. फरहान द्वारा निर्देशित फिल्म 'डॉन 3' शाहरुख की रेड चिलीज एंटरटेनमेंट और फरहान और रितेश सिधवानी के एक्सेल एंटरटेनमेंट द्वारा को-प्रोड्यूस होगी.