scorecardresearch
 

बिग बॉस के बाद क्या शहनाज गिल ने तोड़ी दोस्ती? रश्मि देसाई ने बताया सच

रश्मि देसाई आजकल नागिन 4 में शलाका का रोल प्ले कर रही हैं. नागिन 4 को अच्छी टीआरपी मिलने से रश्मि देसाई काफी खुश हैं.

Advertisement
X
 रश्मि देसाई
रश्मि देसाई

Advertisement

बिग बॉस 13 में रश्मि देसाई और शहनाज गिल के बीच अच्छा बॉन्ड देखने को मिला था. शहनाज ने शो में कई बार कहा था कि उन्हें रश्मि अच्छी लगती हैं. लेकिन सिद्धार्थ को शहनाज का रश्मि संग बात करना पसंद नहीं था. इन दिनों खबरें हैं कि शहनाज ने रश्मि से बात करनी बंद कर दी है. इस पर अब रश्मि देसाई का रिएक्शन आया है.

शहनाज से बात ना होने पर रश्मि ने क्या कहा?

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में रश्मि देसाई ने कहा- शहनाज शो मुझसे शादी करोगे में बिजी थी. यहां तक कि मैं भी अपने शो में बिजी थी. हमें एक-दूसरे से बात करने का समय नहीं मिला. लेकिन ये उसकी मर्जी है कि वो किसके साथ संपर्क में रहना चाहती है. मैं बिग बॉस हाउस में हमेशा उसके लिए मौजूद थी. इसी तरह रियल लाइफ में भी जब भी शहनाज को मेरी जरूरत पड़ेगी, मैं उसके लिए मौजूद रहूंगी. मैंने शहनाज से कभी बदले में कुछ चाहा नहीं है. ना ही कभी भविष्य में ऐसा चाहूंगी. ठीक है, अगर वो मुझसे बात नहीं करना चाहती है तो.

Advertisement

View this post on Instagram

You and I are more more then friends now a days 😉😄 . . . . We are like a really small gang 😄😄🍀🍀🍀 . . . #stayhomestaysafe#creative#positivevibesonly#rashamidesai#rythmicrashami💃#immagical✨🧞‍♀️🦄

A post shared by Rashami Desai (@imrashamidesai) on

गेंदा फूल गाने पर हिमांशी खुराना का डांस, बॉयफ्रेंड आसिम रियाज ने शेयर किया वीडियो

बिग बॉस का रिपीट शो देखती हैं रश्मि?

इन दिनों बिग बॉस 13 के रिपीट एपिसोड चल रहे हैं. जब रश्मि देसाई से पूछा गया कि क्या वे इन्हें देख रही हैं. जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- जब भी मैं रिपीट टेलीकास्ट देखने की कोशिश करती हूं मुझे कुछ होने लगता है. अभी तो शुरुआत के एपिसोड्स हैं. जब मैं खुद को टीवी पर देखती हूं मुझे हंसी भी आती है. मेरी मां मेरे साथ बिग बॉस देखती हैं. इस दौरान उनके दिमाग में ढेर सारे सवाल होते हैं, जो वो मुझसे पूछती रहती हैं.

पर्दे पर सरोजनी नायडू का रोल करेंगी रामायण की सीता, ऑफर हुई बायोपिक

रश्मि देसाई आजकल नागिन 4 में शलाका का रोल प्ले कर रही हैं. नागिन 4 को अच्छी टीआरपी मिलने से रश्मि देसाई काफी खुश हैं. शो में सिद्धार्थ शुक्ला के भी जुड़ने की खबरें हैं. हालांकि सिद्धार्थ ने इन अटकलों को गलत बताया है. वहीं रश्मि का कहना है कि उन्हें सिद्धार्थ संग काम करने में कोई दिक्कत नहीं है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement