scorecardresearch
 

क्या श्रद्धा कपूर ही हैं विलेन?

अभी तक एक विलेन फिल्म को लेकर यह बहस चल रही थी कि फिल्म के असली विलेन सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं या रितेश देशमुख. लेकिन अब विलेन को लेकर श्रद्धा कपूर पर भी उंगली उठ रही है.

Advertisement
X
श्रद्धा कपूर
10
श्रद्धा कपूर

अभी तक एक विलेन फिल्म को लेकर यह बहस चल रही थी कि फिल्म के असली विलेन सिद्धार्थ मल्होत्रा हैं या रितेश देशमुख. लेकिन अब विलेन को लेकर श्रद्धा कपूर पर भी उंगली उठ रही है.

Advertisement

हाल ही में एक ब्लॉग पर लिखा गया कि फिल्म की विलेन श्रद्धा कपूर हैं. इसकी वजह श्रद्धा की वह तस्वीर है जिसमें उन्हें हुड में दिखाया गया है. इसके बाद से यह काफी पॉपुलर हो रही है और कयासों को हवा मिल रही है.

पढ़ें...श्रद्धा कपूर को पसंद करने लगे हैं शाहिद कपूर!

 डायरेक्टर मोहित सूरी हंसते हुए कहते हैं, “मुझे इस बात की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं थी कि विलेन की हुडी इतनी लोकप्रिय हो जाएगी. मैंने भी शूट के पहले दिन ही इस तरह की हुडी पहनी थी. लोग मुझ से पूछ रहे हैं कि क्या हुडी सेल के लिए हैं.”

 

पढि़ए आखिर कैसे सिंगर बन गईं श्रद्धा कपूर

बालाजी मोशन पिक्चर्स के सीईओ तनुज गर्ग कहते हैं, “विलेन की पहचान को लेकर रोज नई थ्योरी आ रही हैं और हम इनका मजा ले रहे हैं. लेकिन असली विलेन के बारे में तो फिल्म में ही पता चलेगा.” एक विलेन 27 जून को रिलीज हो रही है.

Advertisement
Advertisement