बिग बॉस 13 में सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल की केमिस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. लोगों के बीच ये बॉन्ड इतना वायरल हुआ कि सोशल मीडिया पर सिडनाज ट्रेंड में रहा. सिद्धार्थ हो या शहनाज दोनों जहां भी जाते हैं फैंस सिडनाज सिडनाज चिल्लाते हैं. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या सिद्धार्थ शुक्ला सिडनाज को मिल रहे हाईप से तंग आ चुके हैं.
सिद्धार्थ शुक्ला का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जहां एक शख्स ने एक्टर से कहा कि वे सिडनाज के बारे में कुछ अपडेट दें. शहनाज गिल संग अपनी दोस्ती पर बताने को कहा. जवाब देते हुए पहले तो सिद्धार्थ शुक्ला कंफ्यूज दिखे फिर उन्होंने कहा- क्या बोलूं. फिर सिद्धार्थ ने कहा- सिडनाज सिडनाज मत करो, सिद्धार्थ भी तो करो कुछ.
क्या सलमान ने बिग बॉस में किया था सिद्धार्थ को फेवर? एक्टर ने दिया जवाब
सिद्धार्थ शुक्ला का ये वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स का मानना है कि सिद्धार्थ शुक्ला सिडनाज को मिल रहे हाइप से अब परेशान हो चुके हैं. तभी तो वे फैंस से सिडनाज की बजाय सिद्धार्थ कहने को बोल रहे हैं. वैसे सिडनाज ट्रेंड ने तो टिक टॉक पर 1 बिलियन इंप्रेशंस तक अचीव किए हैं. ऐसे इंप्रेशंस विरुष्का और दीपवीर को भी नहीं मिले हैं.
Shukla: "sidnaaz sidnaaz, sidharth bhi to karo kuch"
🤧🤧🤧
That's the reality.
whatever chota mota hype he's getting now is only cuz of sidnaazpic.twitter.com/qa1FMawXuc
— ʀօʀօ 🖤🌟 (@roro_lrdi) March 5, 2020
बिग बॉस 13 से निकलने के बाद किन कंटेस्टेंट्स से हुई सिद्धार्थ शुक्ला की बातचीत?
क्या शहनाज के स्वयंवर शो से नाराज हैं सिद्धार्थ?
पिछले दिनों ऐसी खबरें थीं कि सिद्धार्थ शुक्ला शहनाज गिल के स्वयंवर शो करने से नाराज हैं. इसका जवाब हाल ही में सिद्धार्थ शुक्ला ने स्पॉटबॉय को दिया. सिद्धार्थ ने कहा- ''मैं क्यों नाराज होऊंगा. शहनाज वो कर रही हैं जो वो करना चाहती हैं. ये उनका काम है. किसी ने उन्हें बंदूक की नोंक पर नहीं रखा है. उनसे पूछा गया था कि क्या वे ये शो करना चाहती हैं. ये एक शो है. इसमें शहनाज ने खुद अपने आपको डाला है.''