बिग बॉस कंटेस्टेंट सिद्धार्थ शुक्ला की घर में सभी लेडीज संग अच्छी केमिस्ट्री रही है. सिद्धार्थ की देवोलीना भट्टाचार्जी, मधुरिमा तुली, शहनाज गिल और रश्मि देसाई संग फ्लर्टिंग पसंद की गई है. उधर, आरती के सिद्धार्थ संग रिश्ते पर अक्सर सवाल उठे हैं. मगर पिछले दिनों आरती ने साफ किया कि वे सिद्धार्थ को सिर्फ दोस्त मानती हैं, उनसे प्यार नहीं करतीं.
सिद्धार्थ को हसबैंड मटीरियल मानती हैं आरती?
बुधवार के एपिसोड में प्रेस मीट में एक रिपोर्टर ने आरती सिंह से पूछा कि क्या वे सिद्धार्थ शुक्ला को हसबैंड मटीरियल मानती हैं? जवाब में आरती ने बताया कि वे और सिद्धार्थ सिर्फ अच्छे दोस्त हैं. हमारा टेम्परामेंट बिल्कुल भी मैच नहीं करता है. सिद्धार्थ अच्छा इंसान है. लेकिन मैं किसी को इतना मना नहीं सकती हूं. मुझे चाहिए कि कोई मुझे मनाए. सिद्धार्थ हसबैंड मटीरियल है लेकिन किसी और के लिए, मेरे लिए बिल्कुल भी नहीं.
कैसी लड़की संग हो सिद्धार्थ शुक्ला का अफेयर? दोस्त आरती सिंह ने बताया
बता दें, पिछले दिनों कश्मीरा शाह बिग बॉस हाउस में आरती सिंह का कनेक्शन बनकर आई थीं. तब कश्मीरा ने आरती से पूछा था कि क्या वे सिद्धार्थ से प्यार करती हैं? कश्मीरा ने आरती को सिद्धार्थ संग बॉन्ड बनाने के लिए भी कहा था. मगर आरती ने साफ कहा कि वे सिद्धार्थ को दोस्त से ज्यादा कुछ नहीं मानती. दोनों का मैच ही नहीं है.
Kya #ShehnaazGill dengi @sidharth_shukla ke sawaalon ke jawaab? @Vivo_India @BeingSalmanKhan #BiggBoss13 #BB13 pic.twitter.com/C9lvJFRGsD
— COLORS (@ColorsTV) February 5, 2020
Bigg Boss 13: माहिरा के एविक्शन पर उनकी मां का शॉकिंग रिएक्शन, बताया सच
कैसी लड़की को डेट करें सिद्धार्थ? आरती ने बताया
पिछले दिनों शेफाली जरीवाला से बात करते हुए आरती ने बताया था कि उनके मुताबिक सिद्धार्थ को कैसी लड़की को डेट करना चाहिए? आरती ने कहा था- मैंने सिद्धार्थ का शहनाज के साथ मस्ती वाला साइड भी देखा है. मैं तो भगवान से प्रार्थना करती हूं कि सिद्धार्थ को शहनाज जैसी लड़की मिले. मैं चाहती हूं सिद्धार्थ को शहनाज जैसी मस्तीखोर लड़की मिले. इससे उसकी जिंदगी में चार्म आ जाएगा. उसे अपनी जिंदगी में चार्म चाहिए.