scorecardresearch
 

क्या विक्की कौशल और हरलीन के ब्रेकअप में है कटरीना का कनेक्शन

विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड्स तोड़ डाले थे. फिल्म की सफलता के बाद विक्की कौशल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं

Advertisement
X
कटरीना कैफ और विक्की कौशल
कटरीना कैफ और विक्की कौशल

Advertisement

विक्की कौशल की हालिया रिलीज फिल्म उरी द सर्जिकल स्ट्राइक ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड तोड़ डाले थे. फिल्म की सफलता के बाद विक्की कौशल कई बड़े प्रोजेक्ट्स में काम कर रहे हैं. विक्की अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कभी बात नहीं करते हैं. हाल में खबरें आई थी कि विक्की का उनकी गर्लफ्रेंड हरलीन शेट्टी से ब्रेकअप हो गया है.

इस दौरान यह भी पता चला कि हरलीन ने विक्की को सोशल मीडिया पर अनफॉलो कर दिया है .माना जा रहा है कि विक्की और हरलीन के ब्रेकअप की वजह कटरीना कैफ भी हो सकती हैं. हालांकि दोनों ने ब्रेकअप की वजह को लेकर अभी तक कोई बयान नहीं दिया है. अब खबर है कि विक्की और कटरीना साथ में कैमरा फेस करते दिखेंगे.

एक रिपोर्ट के अनुसार, कटरीना और विक्की कौशल फिल्म कैंपेनियन के टेप कास्ट शो में नजर आएंगे. सूत्रों की मानें तो दोनों ने एपिसोड के लिए शूट भी कर लिया है. इस एपिसोड में दोनों अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ के बारे में कई राज खोलते हुए नजर आएंगे.

Advertisement

View this post on Instagram

🖐🏽 days to go! #URITheSurgicalStrike

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

Our Film is yours now! #URITheSurgicalStrike in a theatre near you. Jai Hind 🙏🇮🇳❤️

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

View this post on Instagram

बलिदान परम धर्मा । 🇮🇳

A post shared by Vicky Kaushal (@vickykaushal09) on

बता दें कि चैट शो कॉफी विद करण में कटरीना ने बताया था कि वह और विक्की कौशल साथ में अच्छे लगेंगे. इसके बाद स्टार स्क्रीन अवॉर्ड फंक्शन में कटरीना और विक्की आमने-सामने आए थे. उस दौरान विक्की ने मस्ती करते हुए कटरीना से शादी के लिए पूछ लिया था. इसके साथ ही 'मुझसे शादी करोगी' गाना बजने लगा. इस पर कटरीना ने जवाब देते हुए कहा था- 'हिम्मत नहीं है.'

वर्क फ्रंट की बात करें तो विक्की अब एक हॉरर कॉमेडी फिल्म में नजर आएंगे. इसमें उनके अपोजिट भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इसके अलावा विक्की करण जौहर के प्रोडक्शन में बनने वाली फिल्म तख्त में नजर आएंगे. यह एक मल्टीस्टारर फिल्म है. इसमें रणवीर सिंह, करीना कपूर, अनिल कपूर और आलिया भट्ट जैसे सितारे भी अहम भूमिका निभाएंगे.

Advertisement
Advertisement