24 फरवरी को काजोल और अजय देवगन की शादी को 19 साल पूरे हो रहे हैं. हर साल की तरह इस बार भी ये दोनों फैमिली के साथ इस खास दिन को शेयर करेंगे. खबरों की मानें तो दोनों बेटी न्यासा के पास सिंगापुर जा रहे हैं.
डीएनए की एक रिपोर्ट के मुताबिक अजय और काजोल शॉर्ट ब्रेक लेकर बेटे युग के साथ सिंगापुर निकलने वाले हैं. सिंगापुर में उनकी बेटी न्यासा पढ़ाई कर रही है. दोनों फैमिली के साथ अपने इस खास दिन को सेलिब्रेट करना चाह रहे हैं.
एक साल बाद हुआ काजोल-करण का पैचअप, बर्थ डे पार्टी में साथ आए नजर
खबरों की मानें तो शादी से पहले जब अजय पहली बार काजोल से मिले थे तो काजोल उन्हें बिलकुल अच्छी नहीं लगी थीं. एक इंटरव्यू में अजय ने इस बात का खुलासा किया था कि पहली नजर में काजोल अजय को बहुत लाउॅड, गुस्सैल और बातूनी लगी थीं. अजय को काजोल से दूसरी बार मिलने में कोई दिलचस्पी नहीं थी. लेकिन किस्मत ने दोनों के लिए कुद और ही प्लान किया था.
करण ने काजोल को किया सोशल मीडिया पर फॉलो, क्या फिर होगी दोस्ती
दोनों ने 1999 में शादी कर ली और अब दो बच्चों न्यासा-युग के माता पिता हैं. बॉलीवुड की सफल शादियों में से एक इन दोनों का रिश्ता काफी प्यारा है. एक इंटरव्यू के दौरान अजय देवगन ने कहा था कि मुझे लगता है कि एक-दूसरे को खुश रखना ही रिश्ते को बचाए रखता है.