इटली में ग्रांड सेलिब्रेशन के साथ अंबानी परिवार की बेटी ईशा अंबानी की सगाई का जश्न जोरों पर है. इस समारोह में ईशा अंबानी और आनंद पीरामल का पहला वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है. इस वीडियो में नीता अंबानी को बेटी ईशा की सगाई की अनाउंसमेंट करते हुए भी देखा जा सकता है.
वीडियो में ईशा अंबानी गोल्डन वन पीस ड्रेस में बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. इसके अलावा इस खास मौके के लिए आनंद ओलिव ग्रीन वेलवेट शेरवानी में नजर आ रहे हैं. नीता अंबानी के एक फैन क्लब पर शेयर किए गए इस वीडियो में ईशा और आनंद बेहद खुश नजर आ रहे हैं.
वीडियो में नीता अंबानी को स्पीच के लिए खड़े हुए देखा जा सकता है. इसके अलावा इस रॉयल कपल को सगाई पर मिल रहे खूबसूरत सरप्राइज का भी एक नजारा वीडियो में दिखा. कपल के लिए गुलाब के फूलों की बारिश जैसे थम ही नहीं रही और लेक के किनारे सजे इस वेन्यू में पानी में फव्वारों का डांस देखने लायक है. ये खूबसूरत और भव्य नजारा देख ईशा इसे गॉर्जियस कहती दिख रही हैं.
ईशा से पहले इस समारोह से प्रियंका चोपड़ा का वीडियो भी इंटरनेट पर छाया रहा. वीडियो में प्रियंका बेज कलर की साड़ी में इठलाती हुईं नजर आ रही हैं.
View this post on Instagram
View this post on Instagram
View this post on Instagram
3 दिनों में बंटे इस सगाई सेलिब्रेशन के इवेंट डिटेल कुछ इस तरह से है:
21 सितंबर: अंबानी परिवार पहले दिन लेमो कोमो में पहुंचे उनके मेहमानों का स्वागत वेलकम लंच से करेगा. इसके बाद शाम 5:00 बजे विला बालिबोनो में एक डिनर के साथ एक गेस्ट सेलिब्रेशन होगा
22 सितंबर: सगाई समारोह के दूसरे दिन की शुरुआत विला गैस्टेल में एक इटालियन फूड फेस्टिवल के साथ होगी. इसके बारद शनिवार शाम के विला ओल्मो में मेहमानों डिनर और डांस के लिए एकजुट होंगे.
23 सितंबर: रविवार को ड्यूमो डी कोमो और टीट्रो सोसाले कॉमो में मेहमानों के लिए लंच का आयोजन किया गया है.
ये सेलिब्रेशन इटली के लेक कोमो जगह में आयोजित किया गया है.