मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की प्री वेडिंग पार्टी उदयपुर में आयोजित की जा रही है. यहां देश-विदेश के मेहमान पहुंच रहे हैं. नेता से लेकर अभिनेता और स्पोर्ट्स सेलिब्रिटी से बिजनेसमैन तक सभी अंबानी की खुशियों में शामिल हो रहे हैं. इस दौरान इंटरनेशनल सिंगर और परफॉर्मर बियोंस अपनी खास प्रस्तुति देंगी.
बियोंस रविवार को उदयपुर एयरपोर्ट पर नजर आईं. वे काफी स्टाइलिश और परफॉर्मेंस के लिए रेडी दिखीं. बियोंस की फीस की बात करें तो उन्होंने कुछ समय पहले न्यू ईयर इवनिंग में परफॉर्म के 20 लाख डॉलर यानी करीब 14 करोड़ रुपए लिए थे. बताया जाता है कि बियोंस की कम से कम फीस 10 लाख डॉलर होती है.
ईशा-आनंद का संगीत: सबसे बड़े जश्न में परफॉर्म करने पहुंचीं बेयॉन्स!
रिपोर्ट के मुताबिक बेयॉन्स ईशा के संगीत में लाइव परफॉर्मेंस देने जा रही हैं.बता दें ईशा और आनंद अंबानी के प्री-वेडिंग इवेंट का हिस्सा बनने के बाद बेयॉन्स सोमवार को यहां से रवाना हो जाएंगी. वह यहां पर एक खास परफॉर्मेंस देंगी और खबर के मुताबिक उनकी खास डांस टीम में तकरीबन 60 डांसर शामिल होंगे.
पार्टी में शामिल होने वाले मेहमानों में रविवार को सुबह रेखा पहुंचीं. इसके बाद बिजनेस जगत की कई बड़ी हस्तियों समेत एक्ट्रेस दिशा पाटनी इवेंट में शामिल होने पहुंचीं.
ईशा-आनंद के संगीत में पहुंचे प्रियंका-निक, देखें Inside तस्वीरें
बता दें कि अमेरिकन राजनेता हिलेरी क्लिंटन पहले ही उदयपुर पहुंच चुकी हैं. इसके अलावा सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, जॉन अब्राहम, प्रियंका चोपड़ा, निक जोनस, विद्या बालन, करिश्मा कपूर, अभिषेक बच्चन, ऐश्वर्या राय बच्चन, जया बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस और जाह्नवी कपूर समेत तमाम फिल्मी सितारे इस कार्यक्रम में शरीक होने के लिए पहुंच चुके हैं.