scorecardresearch
 

ईशा-आनंद की शादी: शाही वेड‍िंग का पूरा शेड्यूल, 4 द‍िन मनेगा जश्न

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा अंबानी अपने मंगेतर आनंद पीरामल के साथ मुंबई में 12 द‍िसंबर को शादी करेंगी. अंबानी के मेहमानों में अमेर‍िका की पूर्व फर्स्ट लेडी हि‍लेरी क्ल‍िंटन भी शामिल हैं.

Advertisement
X
अंबानी और पीरामल परिवार
अंबानी और पीरामल परिवार

Advertisement

मुकेश अंबानी और नीता अंबानी की बेटी ईशा 12 दिसंबर को अजय पीरामल के बेटे आनंद संग शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. ये जोड़ा राजस्थान के उदयपुर में प्री-वेडिंग इवेंट्स सेलिब्रेट कर रहा है. 8 दिसंबर को ईशा अंबानी की संगीत सेरिमनी हुई जिसमें शाहरुख खान, सलमान खान और आमिर खान समेत बॉलीवुड के कई दिग्गज सितारे शरीक हुए.

प्री-वेडिंग इवेंट्स 8 और 9 दिसंबर को तय किए गए थे. उदयपुर के महाराणा प्रताप एयरपोर्ट पर काफी चहल-पहल दिख रही है क्योंकि अंबानी ने सभी मेहमानों के लिए चार्टेड फ्लाइट्स बुक करवाई हैं. शहर के सभी 5 स्टार होटल पूरी तरह बुक हैं क्योंकि वे अंबानी और पीरामल को सेवाएं दे रहे हैं. इतना ही नहीं तकरीबन 1000 लग्जरी गाड़ियां बुक कराई गई हैं जो उदयपुर एयरपोर्ट से मेहमानों को लाने ले जाने का काम करेंगी.

Advertisement

8 दिसंबर, शनिवार:

इस दिन के अधिकतर इवेंट शहर के उदयविला में रखे गए. यहां पर स्वदेश बाजार नाम का एक सेट लगाया गया जहां अंबानी और पीरामल परिवार ने भारतीय पारंपरिक चीजों के साथ देसी माहौल बनाया है. इसी दिन ईशा की संगीत सेरिमनी हुई जिसमें तमाम बॉलीवुड सितारे शरीक हुए. बात करें खाने-पीने की तो मेहमानों का शानदार खाने के साथ होटलों में स्वागत किया गया. मेन्यू में भारतीय और वेस्टर्न फूड के बेहिसाब विकल्प रखे गए थे.

उदयविला पर ही पिछोला झील के बैकग्राउंड में एक भव्य आरती हुई जिसकी तस्वीरें पहले ही सोशल मीडिया पर आ चुकी हैं. इस आरती के बाद मेहमान उदयपुर के खुले आकाश के नीचे ड‍िनर का इंतजाम किया गया. ड‍िनर पार्टी के साथ बॉलीवुड सिंगर अरिजीत सिंह ने शानदार परफॉर्मेंस दी.

दिसंबर 9, रविवार:

अंबानी और पीरामल परिवार ने इस दिन एक कार्निवल का आयोजन किया है जिसमें मेहमान गेम्स खेल पाएंगे और अन्य पारंपरिक एक्टिविटीज में हिस्सा ले सकेंगे. इतना ही नहीं एक फैशन वॉक भी रखी गई है जिसका संचालन खुद फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा करेंगे. जहां तक बात है ड्रेस कोड की तो मेहमानों को स्मार्ट कैजुअल्स पहनने के लिए कहा गया है. इसके बाद शाम को मेहमानों को शानदार पार्टी दी जाएगी.

Advertisement

इन कार्यक्रमों के पूरा होने के बाद 12 दिसंबर को मुंबई में आनंद पीरामल और ईशा अंबानी 7 फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध जाएंगे. शादी समारोह को भी भव्य बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है.

मनीष मल्होत्रा का स्टोर:

शनिवार और रविवार दोनों दिनों में मेहमानों के पास मनीष मल्होत्रा के स्टोर से शॉपिंग करने का विकल्प होगा. मेहमानों को सलाह दी जाएगी कि वे कोई आरामदायक जूते पहनें. ऐसा इसलिए क्योंकि पूरे कार्यक्रम में उन्हें काफी चलना और डांस करना पड़ सकता है.

मेहमानों से निवेदन किया गया है कि वे अंबानी परिवार की निजता का ख्याल रखें. किसी भी प्रकार की तस्वीरें या वीडियो रिकॉर्डिंग बाहर नहीं जाएं. सोशल मीडिया पर कुछ भी शेयर करने की सख्त मनाही है. मेहमानों को बताया गया है कि उनके फोटोग्राफर्स और वीडियोग्राफर्स तस्वीरें ले रहे होंगे जिन्हें बाद में सभी को भेज दिया जाएगा.

Advertisement
Advertisement