रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड प्रमुख मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी की शाही शादी 12 दिसंबर को होने जा रही है. ये शादी शाही अंदाज में होगी, इस बात का अंदाज वेडिंग कार्ड को देखकर लगाया जा सकता है. शादी का कार्ड परांपरिक अंदाज में रॉयल लुक देते हुए बनाया गया है. यहां देखें इस कार्ड का का अनबॉक्स वीडियो.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक इस कार्ड में सोने से कढ़ाई की गई है. यह आमंत्रण पत्र आम कार्ड जैसा नहीं है बल्कि एक बॉक्स जैसा बनाया गया है. इसे खोलने पर सबसे पहले आपको 'IA'लिखा दिखता है, जिसका अर्थ है ईशा-आनंद. मेन बॉक्स में एक डायरी है, जिसमें शादी का आमंत्रण दिया गया है और तमाम जानकारियां शामिल हैं. पिंक कलर के बॉक्स पर सोने से कढ़ाई की गई है. इसे खोलने पर गायत्री मंत्र बजता है. इसके भीतर 4 अन्य छोटे बॉक्स हैं, जिनमें गायत्री देवी की मढ़ी हुई तस्वीरें हैं. दूसरे बॉक्स में मोती की माला रखी हुई है. इस शाही अंदाज में बने एक कार्ड की कीमत तकरीबन 3 लाख रुपये बताई जा रही है.
बता दें पिछले दिनों अंबानी परिवार ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया था कि शादी की रस्में मुंबई स्थित अंबानी परिवार के रेजीडेंस में होगीं. बेटी की शादी से जुड़ी जानकारी साझा करने से पहले अंबानी परिवार सिद्धिविनायक मंदिर में ईशा की शादी का कार्ड देने गए थे. भगवान का आशीर्वाद लेने के साथ ही शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक शादी की सभी रस्में भारतीय परंपरा के हिसाब से होंगी. शादी के एक हफ्ते पहले अंबानी और पीरामल परिवार सभी फैमिली मेंबर और खास दोस्तों के लिए एक खास डिनर पार्टी का आयोजन करेगा. इस पार्टी के लिए उदयपुर की लोकेशन को चुना गया है. डिनर पार्टी के थीम में राजस्थान कल्चर को ध्यान में रखकर तैयारियां की जाएंगी.